
ट्रंप ने नई पार्टी को लेकर मस्क पर निशाना साधा, बोले- ट्रेन का मलबा बन गए
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर उनकी आलोचना की और कहा वह पूरी तरह पटरी से उतर गए हैं। ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'मुझे एलन मस्क को पूरी तरह पटरी से उतरते देखकर दुख हुआ, पिछले पांच हफ्तों में वे एक ट्रेन के मलबे की तरह बन गए। वे तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं, इस तथ्य के बावजूद कि ये अमेरिका में कभी सफल नहीं हुई।'
आलोचना
तीसरी पार्टी सिर्फ अराजकता पैदा करती है- ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, 'ऐसा लगता है कि सिस्टम मस्क के लिए डिजाइन नहीं किया गया है। तीसरी पार्टियां जिस एक चीज़ के लिए अच्छी हैं, वह है पूर्ण व्यवधान और अराजकता पैदा करना और हम कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के ऐसा करने से थक चुके हैं, जिन्होंने अपना आत्मविश्वास और अपना दिमाग खो दिया है! दूसरी ओर, रिपब्लिकन एक सुचारू रूप से चलने वाली मशीन हैं, जिन्होंने देश के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा बिल पारित किया।'
खुलासा
ट्रंप बोले- पहले नहीं थी आपत्ति
ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बिल हास्यास्पद इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जनादेश को समाप्त करेगा, जो सभी को कम समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर करता है। ट्रंप ने कहा कि वह शुरू से इसके विरोधी थे और जब मस्क ने उनका चुनाव में समर्थन किया था, तब भी उन्होंने मस्क से कहा कि वे EV जनादेश को समाप्त करेंगे, तब मस्क ने कहा था कि उन्हें कोई समस्या नहीं है।
बयान
मैंने EV जनादेश के खिलाफ 2 साल तक अभियान चलाया- ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, 'गैसोलीन से चलने वाली, हाइब्रिड या नई तकनीक की कारें खरीदने की अनुमति है। अब कोई EV जनादेश नहीं। मैंने इस पर ईमानदारी से दो साल अभियान चलाया। जब एलन ने मुझे अपना पूर्ण और निर्विवाद समर्थन दिया, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता था कि मैं EV जनादेश समाप्त कर रहा हूं। तब यह मेरे हर भाषण, मेरी बातचीत में था। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं, मुझे बहुत आश्चर्य हुआ।'
विवाद
क्या है विवाद?
अमेरिका में आयकर और संपत्ति कर में कटौती के प्रावधान वाला 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिकी संसद में पारित होने के बाद कानून बना दिया गया है। इससे खफा ट्रंप के राजनीतिक सहयोगी और अरबपति दोस्त मस्क ने पहले उनसे नाता तोड़ा, फिर एक नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' का गठन कर दिया। इसको लेकर ट्रंप और मस्क के विवाद गहरा गया है। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी अमेरिका में 2 पार्टी प्रणाली से मुक्ति दिलाएगी।