फ्रांस में आया 90 सालों का सबसे भीषण चक्रवात, मायोट में सैकड़ों लोगों की माैत
फ्रांसीसी हिंद महासागर क्षेत्र मायोट में आए चक्रवात 'चिडो' ने भयानक तबाही मचाई है। इसे देश में पिछले 90 सालों में आया सबसे भीषण चक्रवात बताया जा रहा है। यही कारण है कि इसके प्रभाव से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। चक्रवात के कारण 225 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और दर्जनों बस्तियां पूरी तरह तबाह हो गई। फ्रांस से आए बचाव दल सहित बचावकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं।
चक्रवात से हुई सैकड़ों लाेगों की मौत
मायोट अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात चिडो के कारण शनिवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 250 अन्य घायल हो गए। हालांकि, पूरे क्षेत्र में मृतकों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है। प्रीफेक्ट फ्रैंकोइस-जेवियर बियुविले ने कहा, "मुझे लगता है कि निश्चित रूप से यह संख्या सैकड़ों में होगी, शायद हम 1,000 या यहां तक कि कई हजार तक पहुंच सकते हैं। यह बहुत भयानक तूफान है।"
चक्रवात से बड़े स्तर पर हुआ नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के कारण बुनियादी ढांचे को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। बिजली की लाइनें टूट गई और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। मायोट की 3.20 लाख की आबादी में से कुछ लोगों ने कहा है कि वे भोजन, पानी और आश्रय की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। लोगों को 3 दिनों से पानी तक नहीं मिला है और बुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।
मायोट की स्थिति पर रखे हुए हैं नजर- मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर लिखा, 'हम मायोट की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, जो यूरोपीय संघ का सबसे गरीब क्षेत्र है, जहां लगभग 77 प्रतिशत लोग राष्ट्रीय गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं।' बियुविले ने कहा, "हमारा द्वीप 1934 के बाद से आए सबसे भयंकर और विनाशकारी चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित है। हममें से कई लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है। उनके लिए फिर खड़ा होना बड़ी चुनौती है।"
यूरोपीय आयोग ने दिया मदद का आश्वासन
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ब्लूस्काई पर कहा, "इस भयावह संकट में यूरोप मायोट के लोगों के साथ खड़ा है और यूरोपीय संघ आने वाले दिनों में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।" बता दें कि मायोट में रविवार को भी फोन और इंटरनेट नेटवर्क सेवा बाधित रही है। इस बीच फ्रांस के आंतरिक मंत्री ब्रूनो रिटेलो सोमवार को मायोट का दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।