क्या है मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की खासियत जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने किया है उद्घाटन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गोवा में तैयार दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रविवार शाम को उद्घाटन किया। इसका नाम मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। बड़ी बात यह है कि नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी और इसके पहले चरण का उद्घाटन भी उन्हीं ने किया है। आइए जानते हैं कि गोवा में बने इस दूसरे हवाई अड्डे की प्रमुख खासियत क्या है।
2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ हवाई अड्डा
मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसका निर्माण स्थायी बुनियादी ढांचा की थीम पर किया गया है। यहां पर सोलर पॉवर प्लांट भी लगाए गए हैं। यह राज्य में पहले से संचालित डाबोलिम हवाई अड्डे की तुलना में कई अन्य सुविधाओं से लैस है। डाबोलिम में कार्गो सुविधा नहीं थी, लेकिन इस हवाई अड्डे पर नाइट पार्किंग सहित 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा भी मिल सकेगी।
साल में एक करोड़ यात्री कर सकेंगे सफर
उत्तरी गोवा के मोपा गांव में बना यह हवाई अड्डा राजधानी पणजी से लगभग 35 किलोमीटर और दक्षिण गोवा से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस हवाई अड्डे पर दुनिया के सबसे बड़े विमानों को संभालने वाला रनवे भी बनाया गया है। पहले फेज में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता करीब 44 लाख यात्रियों की है। हालांकि, परियोजना के पूरा होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।
इन बुनियादी ढांचा सुविधाओं से युक्त है मोपा हवाई अड्डा
मोपा हवाई अड्डे पर हरित भवन, रनवे पर LED लाइट्स के अलावा वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया गया है। इसी तरह यहां 3D मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिल रोड, रोबोमैटिक होलो प्रीकास्ट वॉल, 5G कम्पेटिबल IT इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ सर्वश्रेष्ठ तकनीकों का इस्तेमाल भी किया गया है। इसके अलावा यहां 14 पार्किंग बे और सामान छोड़ने की स्वचाहित सुविधा भी मिलेगी। यहां यात्रियों को गोवा का अनोखा कल्चर भी देखने को मिलेगा।
मोपा हवाई अड्डे पर 5 जनवरी से शुरू होंगी सेवाएं
गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से अभी 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए कनेक्टिविटी है, जबकि मोपा हवाई अड्डे के जरिए 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय जगहों तक पहुंचा जा सकेगा। इस हवाई अड्डे से 5 जनवरी, 2023 से उड़ानों का संचालन शुरू होगा। विमानन कंपनी इंडिगो और गोफर्स्ट ने जनवरी से क्रमशः 168 और 42 उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि वर्तमान में देश में हवाई अड्डों की संख्या करीब 140 है।
सामाजिक और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
गोवा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मोपा हवाई अड्डे के संचालन से राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह पर्यटन उघोग की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इसमें प्रमुख लॉजिस्टिक हब के रूप में सेवा देने की क्षमता है, जो कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को सीधे जोड़ता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को भी संबोधित किया था।