
अमेरिका: शॉपिंग से लौटते ही चमकी गई महिला की किस्मत, जीतें करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
अमेरिका में एक दंपति के बीच इस बात को लेकर लड़ाई हो गई कि बाजार से घर का सामान खरीदकर कौन लाएगा? पति ने इसकी जिम्मेदारी पत्नी पर डाल दी और पत्नी ने पति के ऊपर। अंत में पत्नी को ही बाजार जाना पड़ा।
महिला को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इस वजह से उसकी किस्मत चंद घंटों में बदल जाएगी और वह करोड़पति बन जाएगी।
यह कैसे हुआ, आइये इस बारे में जानते हैं।
लॉटरी
शॉपिंग से लौटते वक्त महिला ने खरीदा लॉटरी टिकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशिगन राज्य के ओकलैंड काउंटी की रहने वाली 49 वर्षीय महिला हाल ही में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा का जैकपॉट जीतकर करोड़पति बन गईं हैं।
महिला जब घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गईं थी तो वापस लौटते वक्त उसने गुस्से में आकर लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया था।
हालांकि, उसे उस वक्त यह नहीं पता था कि इस टिकट से उनके परिवार की तकदीर बदलने वाली है।
पृष्ठभूमि
बाजार से सामान लाने पर दंपति के बीच हो गई थी लड़ाई
थैंक्सगिविंग के मौके पर महिला ने अपने पति से दुकान जाकर खाने के लिए सामान लाने के लिए कहा था।
पति व्यस्त था, इसलिए उसने यह जिम्मेदारी पत्नी को ही दे दी। पत्नी भी अपने कामों में व्यस्त थी, इस वजह से दोनों की बीच बाजार जाने के लिए झगड़ा हो गया।
आखिर में महिला को ही बाजार जाना पड़ा, लेकिन सामान खरीदने के बाद उसने लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया था।
जैकपॉट
लॉटरी की रकम सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई
लॉटरी टिकट खरीदने के बाद जब महिला घर लौटी तो उसने टिकट स्क्रैच किया और देखा कि लॉटरी का नंबर लकी जैकपॉट नंबर से मैच कर गया है।
इसके बाद महिला ने लॉटरी अधिकारियों से संपर्क किया तो उसे पता चला कि उसने 32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।
परिवार वालों का कहना है कि लॉटरी की रकम सुनकर पत्नी बेहद हैरान रह गई और ऐसा बर्ताव करने लगी थी जैसे उसे दिल का दौरा पड़ गया हो।
बयान
पति के साथ हुई उस लड़ाई की शुक्रगुजार हूं- महिला
महिला अब बाजार जाने पर पति के साथ हुई लड़ाई की शुक्रगुजार है।
उनका कहना है कि अगर उस वक्त पति बाजार गया होता तो आज वह करोड़पति नहीं बन पाती।
लॉटरी जीतने के बाद महिला के पास दो विकल्प थे। पहला यह कि वह 30 साल तक किस्तों के तहत लॉटरी के पैसे लें और दूसरा यह कि पुरस्कार का एक बड़ा हिस्सा इक्ट्ठा ही ले लें। इसमें महिला ने 22 करोड़ रुपये एक बार में ले लिए हैं।