अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, अब भारत पर आतंकी हमले से खड़ी होगी बहुत बड़ी समस्या
क्या है खबर?
अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारत पर एक और आतंकी हमला बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर देगा, इसलिए उसे आतंकवादियों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि पिछले महीने पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव इतना बढ़ गया था कि सबको आगे युद्ध नजर आने लगा था, लेकिन अंत में भारत के पायलट की वापसी के बाद स्थिति बेहतर हुई।
कार्रवाई
अमेरिका ने पाकिस्तान को जैश सहित अन्य आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, "हम चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों पर पुख्ता और सख्त कार्रवाई करे, खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा पर, ताकि क्षेत्र में फिर से युद्ध जैसे हालत न बनें।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ ईमानदार कार्रवाई नहीं करता और फिर से आतंकी हमला होता है, तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी और तनाव फिर से बढ़ जाएगा। दोनों देशों के लिए यह खतरनाक है।"
अमेरिका
आतंकियों पर दिखावा नहीं ठोस कार्रवाई चाहता है अमेरिका
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ शुरुआती कदम उठाए गए हैं, कुछ आतंकी संगठनों की संपत्ति जब्त हुई है और कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि जैश की संपत्ति को भी प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है।
उन्होंने कहा, "लेकिन हम अभी और कार्रवाई चाहते हैं क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि कुछ गिरफ्तारियां होती हैं और कुछ महीने बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है। आतंकी नेता देशभर में घूमते हैं और रैली करते है।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति
सहयोगियों के साथ पाकिस्तान पर दवाब बढ़ा रहा अमेरिका
अधिकारी ने बताया कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ पाकिस्तान पर दवाब बढ़ाने के लिए काम कर रहा है क्योंकि ये आतंकी संगठन यहां पिछले काफी समय से ऑपरेट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की मर्जी है कि वह एक जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय सदस्य की तरह खुद को पेश करके आर्थिक मदद का फायदा लेना चाहता है या फिर आतंकियों पर कार्रवाई न करके खुद को और अलग करना चाहता है।
भारत-पाकिस्तान टकराव
तनाव घटाने के लिए दोनों देश के संपर्क में था अमेरिका
अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव भले ही कम हो गया हो, लेकिन उनकी सेनाएं अभी भी हाई अलर्ट पर हैं और यह उसके लिए चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को हुआ पुलवामा हमला इस बात का सबूत था कि अब आतंकी संगठनों को पाकिस्तान का समर्थन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद तनाव घटाने के लिए ट्रम्प प्रशासन लगातार भारत और पाकिस्तान से संपर्क में था।
बालाकोट एयर स्ट्राइक
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बन गए थे युद्ध जैसे हालात
बता दें कि 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालत बन गए थे।
पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय वायुक्षेत्र में घुसपैठ की और इस दौरान उसका एक F-16 भारत ने मार गिराया। लेकिन इसमें भारत का भी एक मिग-21 गिर गया और उसके पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया था।
भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कूटनीतिक पहल के बाद अभिनंदन की वापसी हुई और हालात सामान्य हुए।