
पाकिस्तान में अभी भी चल रहे हैं आतंकी कैंप, कुल 22 में से 9 जैश-ए-मोहम्मद के
क्या है खबर?
गुरुवार को एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में अभी भी 22 आतंकी ट्रेनिंग कैंप हैं, जिनमें से 9 जैश-ए-मोहम्मद के हैं और इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आतंक का अड्डा बन चुके पाकिस्तान पर आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का वैश्विक दबाव है और वह ऐसा करने का दावा भी कर रहा है।
लेकिन यह जानकारी स्पष्ट करती है कि हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर है।
चेतावनी
'कार्रवाई नहीं की तो भारत फिर करेगा बालाकोट जैसी कार्रवाई'
अधिकारी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने इन आतंकी कैंपों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक की तरह और भी ऑपरेशन कर सकता है।
बता दें कि भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी संगठनों पर एयर स्टाइक की थी।
जैश ने ही 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
आरोप
'पाकिस्तान ने पैदा किया युद्ध जैसा माहौल'
'न्यूज 18' को एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "पाकिस्तान में जैश के 9 आतंकी कैंप सहित कुल 22 आतंकी कैंप अभी भी चल रहे हैं और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"
अधिकारी ने पाकिस्तान और उसके नेतृत्व पर आतंकवाद पर नकारात्मक रुख अपनाने और युद्ध जैसा माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ विश्वसनीय और ठोक कदम उठाने की जरूरत है।
अधिकारी
तनाव के क्षणों में भारत ने दिखाया संयम
दोनों देशों के बीच हालिया तनाव पर अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंकियों पर कार्रवाई करने की बजाय तनाव को बढ़ाया और कराची में आपातकाल और हवाई यातायात रोकने जैसी चीजें करके युद्ध जैसा माहौल पैदा किया। जबकि भारत ने संयम दिखाया।"
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर आतंकियों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है और अगर अब देश में कोई भी आतंकी गतिविधि हुई तो भारत 26 फरवरी जैसी एयर स्ट्राइक फिर से करेगा।
पाकिस्तान
'आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करता है पाकिस्तान'
हाल ही में कुछ आतंकी संगठनों पर की गई पाकिस्तान की कार्रवाई पर अधिकारी ने कहा, "इसमें कुछ नया नहीं है और भारत में हर आतंकी हमले के बाद वह दिखावे के लिए हमेशा ऐसा करते हैं। हालात सामान्य होने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है।"
बता दें कि पाकिस्तान ने आतंकी तत्वों पर एक कार्रवाई के तहत 182 धार्मिक स्कूलों को अपने कब्जे में लिया।
साथ ही 100 से अधिक लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था।
अमेरिका
अमेरिका को सौंपे भारत के खिलाफ F-16 विमान उपयोग होने के सबूत
अधिकारी ने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक करके उसने पाकिस्तान की परमाणु शक्ति होने की धमकी को गीदड़ भभकी साबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब भारत में हुए हर आतंकी हमले का जबाव पाकिस्तान को मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान द्वारा F-16 भारत के खिलाफ उपयोग करने के सबूत उसने अमेरिका को सौंप दिए हैं।
बेलआउट पैकेज
पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज का विरोध करेगा भारत
अधिकारी ने कहा कि भारत आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को IMF द्वारा बेलआउट पैकेज दिए जाने का विरोध करेगा।
बता दें कि IMF पाकिस्तान को कुल 21 बेलआउट पैकेज दे चुका है, जिसमें से 7 हाल ही में दिए गए हैं।
अधिकारी के अनुसार, कोई भी पैकेज पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने में नाकाम रहा क्योंकि जो पैसा अर्थव्यवस्था और विकास पर खर्च होना था, उसे अन्य गैर-नागरिक कार्यों में खर्च कर दिया गया।