Page Loader
IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी रद्द, पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को दी जाएगी राशि

IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी रद्द, पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों को दी जाएगी राशि

Feb 22, 2019
05:45 pm

क्या है खबर?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही BCCI ने फैसला किया है कि ओपनिंग सेरेमनी में खर्च होने वाली धनराशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी। आपको बता दें कि IPL 2019 की शुरूआत अगले महीने 23 मार्च से होनी है और इससे पहले इसकी ओपनिंग सेरेमनी बहुत धूम-धाम से होती थी।

बयान

हम IPL 2019 में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएंगे- विनोद राय

प्रशासकों की समिति (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, "हम IPL 2019 में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएंगे और इसके लिये जितना बजट रखा गया था, वो पुलमावा के शहीद जवानों के परिवार वालों को दिया जाएगा।"

कार्यक्रम

पहले धूम-धाम से होती थी IPL की ओपनिंग सेरेमनी

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL की ओपनिंग सेरेमनी पहले बहुत धूम-धाम से होती थी। IPL की ओपनिंग सेरेमनी समारोह में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती थी। IPL के ओपनिंग सेरेमनी समारोह में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और सिंगर परफॉर्म भी करते थे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में गम के माहौल को देखते हुए BCCI ने IPL के 12वें सीज़न की ओपनिंग सेरेमनी को रद्द करने का फैसला लिया है।

पुलवामा आतंकी हमला

CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला

बृहस्पतिवार, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।

व्यक्तिगत

23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़

IPL 2019 का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ही ऐलान हुआ है। IPL 2019 का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।