नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, भारत प्रत्यर्पण की राह अभी आसान नहीं
क्या है खबर?
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार थोड़ी देर में लंदन की एक अदालत में नीरव की पेशी हो सकती है।
नीरव और उनके मामा मेहुल चौकसी पर PNB में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है।
घोटाले को अंजाम देकर ब्रिटेन में रह रहे नीरव के खिलाफ लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने हाल ही में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
जानकारी
लंदन में दिखा था नीरव मोदी
नीरव मोदी का कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर घूमता दिख रहा है। ब्रिटिश न्यूजपेपर 'द टेलीग्राफ' ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नीरव मोदी अब ब्रिटेन में हीरों का कारोबार कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
Enforcement Directorate: Fugitive diamond merchant Nirav Modi arrested in London, to be produced in court later today. pic.twitter.com/YrN7HdzLzI
— ANI (@ANI) March 20, 2019
प्रत्यर्पण
ब्रिटेन के गृह मंत्री ने दी थी प्रत्यर्पण की मांग को मंजूरी
नीरव को भारत की प्रत्यर्पण की मांग के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
हाल ही में ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने नीरव के प्रत्यर्पण की भारत की मांग पर मुहर लगाई थी।
उनकी मंजूरी को पिछले हफ्ते वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जिसने कल मंगलवार को नीरव के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
वारंट जारी होने का मतलब है कि कोर्ट मानती है कि प्रत्यर्पण करने के लिए पर्याप्त आधार हैं।
कानूनी प्रक्रिया
अभी आसान नहीं हुई है प्रत्यर्पण की राह
नीरव की गिरफ्तारी का मतलब यह नहीं है कि उसे जल्द ही भारत लाया जा सकेगा।
अभी प्रत्यर्पण की बड़ी प्रक्रिया का मात्र पहला चरण पूरा हुआ है और आगे भारत के लिए और भी बाधाएं हैं।
भारत को ब्रिटेन की कोर्ट को यह साबित करना होगा कि नीरव भारत से घोटाला करके भागा है और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उसका भारत प्रत्यर्पण जरूरी है।
इस दौरान नीरव को ब्रिटेन की उच्चतम अदालत तक अपील करने की इजाजत होगी।
पंजाब नेशनल बैंक घोटाला
फर्जी दस्तावेजों के जरिए नीरव ने लिया था कर्ज
बता दें कि हीरा व्यापारी नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे कई बैंकों से कर्ज लिया था। उन्होंने बैकों को कुल 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
पिछले साल मार्च में मामले के खुलासे से पहले ही दोनों देश छोड़कर भाग गए थे।
चोकसी ने एंटीगुआ और बरमूडा की नागरिकता ले ली है और वहां रह रहा है।
इन दोनों और विजय माल्या के भागने पर केंद्र सरकार को विपक्ष ने जमकर घेरा था।