पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराने वाले बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा पुरस्कार
लगभग 60 घंटे दुश्मन की कैद में रहने के बाद देश वापसी करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को जल्द ही एक पुरस्कार मिलने जा रहा है। अभिनंदन को 'भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पाने वाले वे पहले व्यक्ति होंगे। यह पुरस्कार अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति देती है। अभिनंदन खुद यह पुरस्कार लेने के लिए मौजूद होंगे या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
17 अप्रैल को दिया जाएगा पुरस्कार
संस्था के महाराष्ट्र संयोजक पारस लोहाड़े ने बताया कि अभिनंदन को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा नई दिल्ली में संस्था के चेयरमैन मनिद्र जैन ने की। भारत की वीर पायलट अभिनंदन को यह पुरस्कार 17 अप्रैल को दिया जाएगा। इसी दिन महावीर जयंती भी है। इसी साल शुरु किए गए इस पुरस्कार के साथ 2.51 लाख का नकद इनाम मिलता है। इसके अलावा एक स्मृति चिन्ह और एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
अभिनंदन ने मिग-21 से मार गिराया था F-16
बता दें कि 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था। भारतीय वायु सेना (IAF) ने तुरंत जबावी कार्रवाई करते हुए दुश्मन को इलाके से बाहर खदेड़ दिया। अभिनंदन IAF की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने PAF विमानों को भारतीय सीमा से बाहर करने का कार्य किया। अद्भुत साहस का परिचय देते हुए अभिनंदन ने अपने मिग-21 से ही पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को गिरा दिया था।
रीयल हीरो बने अभिनंदन
लड़ाई के दौरान अभिनंदन का खुद का विमान भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जा गिरा था। अभिनंदन विमान से निकलने में तो कामयाब रहे, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद भारत ने उनकी सकुशल वापसी के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया और शुक्रवार रात 9 बजे के करीब उन्होंने अपने वतन की जमीन पर वापस कदम रखा। विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देकर अभिनंदन एक रीयल हीरो बन चुके हैं।