Page Loader
अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे 250 आतंकी, कांग्रेस बोली- राजनीति कर रही भाजपा

अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे 250 आतंकी, कांग्रेस बोली- राजनीति कर रही भाजपा

Mar 04, 2019
11:03 am

क्या है खबर?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा दावा किया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में भाषण देते हुए अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

भाषण

क्या कहा अमित शाह ने?

अपने भाषण में शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हर किसी को लगा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, लेकिन क्या हुआ? (पुलवामा) हमले के 13 दिन बाद ही मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक की, जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के प्रभाव की वजह से अभिनंदन की वापसी इतनी जल्दी मुमकिन हो सकी है। यह दुनिया में पहली बार है जब कोई युद्ध कैदी इतनी जल्दी वापस आया है।

ट्विटर पोस्ट

अमित शाह का बयान

पलटवार

कांग्रेस ने पूछा- क्या यह एयर स्ट्राइक पर राजनीति नहीं?

अमित शाह के एयर स्ट्राइक पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि क्या अब एयर स्ट्राइक पर राजनीति नहीं हो रही है। उन्होंने लिखा कि जब वायुसेना के अधिकारियों ने एयर स्ट्राइक में मारे गए अधिकारियों की संख्या नहीं बताई तो अमित शाह कैसे कह रहे हैं कि 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। क्या यह एयर स्ट्राइक पर राजनीति नहीं हो रही है?

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस का सवाल

बयान

येदियुरप्पा ने एयर स्ट्राइक पर दिया था शर्मनाक राजनीतिक बयान

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने इस मुद्दे पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि एयर स्ट्राइक के कारण भाजपा कर्नाटक में 28 में से 22 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

राजनीति

एयर स्ट्राइक का लाभ लेने की कोशिश में भाजपा

एक तरफ भाजपा विपक्ष पर एयर स्ट्राइक पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ खुद खुलकर इस पर राजनीति कर रही है। अमित शाह ने अपने भाषण में एयर स्ट्राइक का जिक्र किया तो दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहनकर प्रचार कर रहे थे। दूसरी तरफ कई जगहों पर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को एयर स्ट्राइक का क्रेडिट देते हुए पोस्टर लगाए हैं।

एयर स्ट्राइक

वायुसेना ने बरसाए थे आतंकी ठिकानों पर बम

पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की तरफ से मिराज 2000 विमानों ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बम बरसाए थे। सरकार ने इस कार्रवाई को Non-Military Pre-Emptive action बताया था। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था। पाकिस्तान ने भी इससे अगले दिन भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए थे।