जर्मनी: एक व्यक्ति ने 87 बार ली कोरोना वैक्सीन की खुराक, ऐसे हुआ खुलासा
जर्मनी में एक व्यक्ति ने 87 बार कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक लगवा ली। इसका पता चलने पर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई है। इस 61 वर्षीय व्यक्ति ने पूर्वी जर्मनी के सेक्सोनी राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर जाकर खुराकें लगवाईं। यह भी बताया जा रहा है कि उसने एक ही दिन में तीन बार वैक्सीन लगवाई थी। एक स्वास्थ्यकर्मी के पहचानने पर इस व्यक्ति का भंडा फूटा और उसे पुलिस को सौंपा गया।
आरोपी व्यक्ति से चल रही पूछताछ
स्थानीय प्रशासन को शक है कि यह व्यक्ति वैक्सीनेशन पासपोर्ट बेचने के धंधे में संलिप्त है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि उसने 87 से अधिक बार वैक्सीन की खुराक लगवाई है।
इतनी खुराकें कैसे लीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी व्यक्ति हर बार खुराक लेने के लिए खाली वैक्सीनेशन दस्तावेज के साथ केंद्र पर आता है। खुराक लेने के बाद वह वैक्सीन के बैच नंबर वाला पेज फाड़कर वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों को बेच देता था। रजिस्ट्रेशन के लिए वह केवल अपना नाम और जन्मदिन ही इस्तेमाल करता था। उसने एक बार भी स्वास्थ्य बीमा कार्ड के जरिये रजिस्ट्रेशन नहीं किया। अगर वह ऐसा करता तो पकड़ में आ जाता।
सुधार की उठने लगी मांग
यह मामला सामने आने के बाद जर्मनी की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग उठने लगी है। जर्मनी में अभी भी बड़ी संख्या में मेडिकल रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप में स्टोर नहीं किया जाता है। सेक्सोनी स्टेट मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा कि अगर वैक्सीन रजिस्टर की व्यवस्था होती तो इस तरह के मामले पहले ही सामने आ जाते। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने एक से अधिक राज्यों में जाकर खुराकें लगवाई हैं।
जर्मनी में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
जर्मनी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में इजाफा देखा जा रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, बीते 28 दिनों में यहां संक्रमण के करीब 57 लाख मामले सामने आए हैं और करीब 5,900 लोगों की मौत हुई है। बीते महीने केवल दक्षिण कोरिया में इससे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। कुल मामलों की बात करें तो जर्मनी में 2.1 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1.30 लाख लोगों की मौत हुई है।
वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
अगर जर्मनी में वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो 75 प्रतिशत पात्र आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं, जबकि करीब 58 फीसदी को बूस्टर खुराक भी लगाई जा चुकी है। हालांकि, देश के पूर्वी राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। पश्चिमी यूरोप के बाकी देशों से तुलना करें तो वैक्सीनेशन के मामले में जर्मनी पीछे चल रहा है। स्पेन ने 85 प्रतिशत और पुर्तगाल ने 91 प्रतिशत पात्र आबादी को पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया है।