कोरोना वायरस: चीन में नहीं थम रहा प्रकोप, बीते दिन मिले 13,000 से अधिक संक्रमित
क्या है खबर?
चीन में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है और शनिवार को यहां 13,000 से अधिक मामले सामने आए। ये दो साल पहले महामारी के शुरूआती दिनों के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, शनिवार को देश में 13,146 नए संक्रमित मिले। राहत की बात ये रही कि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई।
शंघाई
70 प्रतिशत मामले शंघाई में
चीन में शनिवार को सामने आए नए मामलों में से लगभग 70 प्रतिशत मामले शंघाई में मिले जो देश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है।
संक्रमण को रोकने के लिए शंघाई में लॉकडाउन लगाया गया है और शहर के 2.5 करोड़ निवासियों की टेस्टिंग की जा रही है।
पहले ये लॉकडाउन केवल चार दिन के लिए लागू किया गया था, लेकिन अब इसके लंबा चलने की आशंका है। इससे घरों में बंद निवासियों में गुस्सा बढ़ रहा है।
कारण
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देखा जा रहा मामलों में उछाल
चीन में दैनिक मामलों में ये वृद्धि बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके सब-वेरिएंट्स के कारण हो रही है।
देश के 19 राज्य ऐसे हैं जो इन दोनों वेरिएंट्स से जूझ रहे हैं। नए मामलों को पकड़ने के लिए देश में पूरे के पूरे शहरों की कई बार टेस्टिंग की जा रही है।
जिलिन के सभी निवासियों की तो पांच बार टेस्टिंग हो चुकी है। अन्य शहरों में भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की गई है।
मुश्किलें
बिना लक्षण वाले मामलों के कारण महामारी पर काबू पाना हो रहा मुश्किल
चीन में जो नए मामले सामने आए रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामले बिना लक्षण वाले हैं और इसी कारण उसे महामारी को काबू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभी तक चीन अपनी 'जोरी कोविड' नीति के तहत जल्द लॉकडाउन, यात्रा पाबंदियों और बड़ी संख्या में टेस्टिंग की मदद से महामारी के प्रकोप को काबू में करने में कामयाब रहा है।
लेकिन ये नीति ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बेहद कामयाब होती हुई नहीं दिख रही है।
चुनौती
जीरो कोविड नीति को कड़ी चुनौती दे रहा ओमिक्रॉन
अपनी 'जीरो कोविड' नीति के जरिए अब तक संक्रमण को काबू में रखने में कामयाब रहे चीन की इस नीति को ओमिक्रॉन वेरिएंट ने कड़ी चुनौती दी है।
इस नीति के तहत लंबे क्वारंटीन, लॉकडाउन और सीमाएं बंद रख संक्रमण की गति पर नियंत्रण रखा गया, लेकिन ओमिक्रॉन के खिलाफ ये पाबंदियां बेअसर साबित होती हुई दिख रही हैं।
कई अधिकारियों को कहना है कि चीन को बाकी देशों की तरह वायरस के साथ रहना सीखना होगा।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 49.07 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 61.51 लाख लोगों की मौत हुई है।
ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट के खिलाफ कई देशों में बड़ी संख्या में नए संक्रमित पाए जा रहे हैं।
यूनाइटेड किंगडम (UK) में पिछले एक हफ्ते के अंदर 49 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं दक्षिण कोरिया में शनिवार को 2.64 लाख मामले सामने आए।