उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता का उपचार करने वाले डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मामले में अब तक रेप पीड़िता के परिवार के चार लोगों की मौत के बाद अब पीड़िता के पिता का उपचार करने वाले चिकित्सक प्रशांत उपाध्याय की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह वर्तमान में फतेहपुर अस्पताल में तैनात थे। सुबह उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।
सांस लेने में हो रही थी परेशानी
मृतक चिकित्सक प्रशांत उपाध्याय के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 9 महीने से बीमार चल रहे थे। आए दिन उन्हें कोई न कोई शारीरिक तकलीफ होती रहती थी। वह मुधमेह से पीडि़त थे और उसका उपचार चल रहा था। सोमवार सुबह उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी। अस्पताल ले जाने पर उन्होंने मना कर दिया और कुछ देर बाद उनका पूरा शरीर ठंडा हो गया। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रेप पीड़िता के पिता के उपचार में बरती थी लापरवाही
प्रशांत उपाध्याय उन्नाव रेप केस मामले में उस समय चर्चा में आए थे, जब वर्ष 2018 में पीड़िता के पिता को पुलिसकर्मियों ने जेल में बेरहमी से पीटा था। उनकी हालत खराब होने पर उन्नाव जिला अस्पताल में लाया गया था। उपाध्याय उस समय अस्पताल की आपातकालीन यूनिट में तैनात थे और उन्होंने उपचार में लापरवाही बरतते हुए उसके पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इसके कुछ घंटों बाद ही पिता की मौत हो गई थी।
CBI जांच के बाद कर दिया था निलंबित
रेप पीड़िता के पिता की मौत के बाद मामला गरमा गया था और परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। इस पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जांच दी गई। इसमें पृथम दृष्टया प्रशांत उपाध्याय को दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था, लेकिन बाद में जांच में गंभीर लापरवाही नहीं मिलने पर उन्हें बहाल कर दिया गया था और फतेहपुर अस्पताल में नियुक्ति दी गई थी।
तीस हजारी कोर्ट में आज है मामले की सुनवाई
रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होनी है। आरोपी कुलदीप सेंगर आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जबकि उसका भाई अतुल पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में जेल में हैं। मामले में ट्रक की टक्कर से घायल वकील महेंद्र सिंह की सेहत की रिपोर्ट AIIMS ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका इलाज पूरा हो चुका है।
2017 में सामने आया था रेप का मामला
उन्नाव रेप केस 2017 में उस समय चर्चा में आया था जब दुष्कर्म पीड़िता ने 4 जून को विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उनके भाई अतुल सिंह ने पीड़िता के पिता की पिटाई की और पुसिल ने भी उनका साथ दिया। बाद में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद रायबरेली सड़क हादसे में उनकी चाची और मौसी की मौत हो गई। चाची रेप मामले में CBI की गवाह भी थीं।