
तेलंगाना: टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति, एक महीने में कमाए 1.8 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है, लेकिन इसकी वजह से टमाटर की खेती करने वाले तेलंगाना के एक किसान को काफी फायदा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किसान ने 8 एकड़ जमीन में अच्छे गुणवत्ता वाले टमाटर की खेती की थी। चूंकि बाजारों में टमाटर की कीमतें अधिक हैं, इसलिए उसे इसके दाम भी अच्छे मिले।
इस किसान ने एक महीने में टमाटर बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फसल
फसल बचाने के लिए रेड्डी ने किया था जाल का इस्तेमाल
कौडिपल्ली गांव के 40 वर्षीय बी महिपाल रेड्डी नामक किसान के पास 100 एकड़ जमीन है, जिसमें से 40 एकड़ जमीन में वे सब्जियां और टमाटर और बाकी पर धान लगाते हैं।
इस सीजन उन्होंने 15 अप्रैल से 8 एकड़ में टमाटर उगाए और 15 जून को उपज प्राप्त करना शुरू किया।
रेड्डी की उपज ए ग्रेड और पर्याप्त थी क्योंकि उन्होंने फसल को किसी भी मौसम से संबंधित परिवर्तनों से बचाने के लिए जाल का इस्तेमाल किया था।
टमाटर
रेड्डी ने बेचे टमाटर के 7,000 डिब्बे
रिपोर्ट्स के मतुाबिक,टमाटर के उत्पादन में गिरावट के कारण आंध्र प्रदेश के बाजारों में टमाटर की कमी हो गई, जिससे उसकी मांग बढ़ गई। उस समय टमाटर की कीमत भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई थी।
उस दौरान रेड्डी ने बाजारों में टमाटर की मांग को पूरा किया और लगभग 7,000 डिब्बे बेचे, जिनमें से प्रत्येक का वजन 25 किलोग्राम से अधिक था।
इससे उन्होंने एक महीने में 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की।
बयान
अभी भी टमाटर की 40 प्रतिशत फसल बची है- रेड्डी
रेड्डी ने बताया कि उनके खेत में अभी भी टमाटर की 40 प्रतिशत फसल बची हुई है, इसलिए इस सीजन में उनकी कुल आय आसानी से 2 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, "अगर खेती की तकनीक अच्छी है तो किसानों को सामान्य सीजन में बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस बार मेरी अच्छी फसल हुई और ऊंची कीमतों के कारण मुझे शानदार रिटर्न भी मिला है।"
अन्य किसान
पुणे का किसान भी टमाटर बेचकर बना था करोड़पति
इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में टमाटर की खेती करने वाले तुकाराम भागोजी गायकर नामक किसान ने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
तुकाराम के पास कुल 18 एकड़ जमीन है, जिसमें से उन्होंने 12 एकड़ जमीन में अपने बेटे और बहू की मदद से टमाटर की खेती की थी।
इसके साथ ही तुकाराम ने टमाटर की खेती के सहारे 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दिया था।