तेलंगाना: मेडिकल छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, सीनियर पर लगा उत्पीड़न का आरोप
तेलंगाना के वारंगल जिले के एक मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा के आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने ये कदम अपने सीनियर की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया। फिलहाल छात्रा को इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार आया है। पुलिस ने मामले में सीनियर छात्र को गिरफ्तार किया है। घटना 22 फरवरी की है।
कॉलेज में बेहोश मिली थी छात्रा
मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को छात्रा बेहोश पड़ी मिली थी, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS) में भर्ती किया गया। आशंका है कि छात्रा ने जहरीली दवा खाई या जहर का इंजेक्शन लगाया था। छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रधानाचार्य पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानाचार्य समय रहते ध्यान देते तो उनकी बेटी की ये हालत न होती।
सीनियर पर सोशल मीडिया पर छात्रा के खिलाफ कमेंट करने का आरोप
छात्रा के पिता ने बताया कि कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग का एक सीनियर छात्र और डॉक्टर उसे परेशान कर रहे थे और 15-20 दिन पहले उसने इसकी जानकारी अपनी बहन को फोन पर दी थी। उन्होंने कहा कि छात्रा के खिलाफ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऑनलाइन ग्रुप में कमेंट भी किए गए थे और इसी से परेशान होकर उनकी बेटी ने खुदकुशी का प्रयास किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
घटना की निष्पक्ष जांच होगी- स्वास्थ्य मंत्री
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि तेलंगाना सरकार इस घटना की गहन जांच करेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाएगी। तेलंगाना के राज्यपाल छात्रा से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है। भाजपा नेता बांदी संजय ने कहा कि तेलंगाना में लव जिहाद के मामले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं।
आरोपी सीनियर के समर्थन में उतरे छात्र
छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सैफ के समर्थन में कई छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि माता-पिता के दबाव में सैफ के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती और आरोप सिद्ध नहीं हो जाते, तब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाही न हो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।