Page Loader
दुनिया के सबसे बड़े बार्बी डॉल संग्रह करने वाली जर्मन महिला बनी 'गुड़िया की डॉक्टर'
बेटिना डोर्फमैन बनीं गुड़ियों की डॉक्टर

दुनिया के सबसे बड़े बार्बी डॉल संग्रह करने वाली जर्मन महिला बनी 'गुड़िया की डॉक्टर'

लेखन गौसिया
Jul 22, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

इन दिनों हॉलीवुड फिल्म बार्बी चर्चा में है, जो बार्बी की दिलचस्प दुनिया को दिखाती है। बार्बी को पसंद करने वाले दुनियाभर में बहुत से लोग हैं, जिनमें जर्मनी की 62 वर्षीय बेटिना डोर्फमैन भी शामिल हैं। डोर्फमैन के पास 17,000 से अधिक गुड़ियों का संग्रह है, जिसके कारण उनका नाम गिनीज बुक में भी शामिल है। उन्हें गुड़ियों का इतना शौक है कि वह 'गुड़ियों की डॉक्टर' बन गईं हैं, जो टूटी गुड़ियों को ठीक करती हैं।

बार्बी

बचपन से ही डोर्फमैन को पसंद है बार्बी

गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक, डोर्फमैन ने 2005 के बाद से बार्बी डॉल के सबसे बड़े संग्रह का रिकॉर्ड बनाया था। उस समय उनके पास 2,500 बार्बी डॉल थीं। नतीजतन उन्होंने यूनाइटेड किंगडम (UK) की टोनी मटिया द्वारा बनाया गया 1,125 बार्बी के संग्रह का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। 2017 में डोर्फमैन के पास 17,000 से अधिक बार्बी संग्रह था, जो अब और बढ़ गया होगा क्योंकि उन्हें बचपन से ही बार्बी बहुत पसंद है।

बार्बी डॉक्टर

विशेष गुड़ियों के अस्पताल में करती हैं टूटी हुई गुड़ियों की मरम्मत

डोर्फमैन के संग्रह में कुछ बेहद महंगी, दुर्लभ और सीमित संस्करण वाली बार्बी हैं, जिनमें ट्विगी, मर्लिन, मुनरो की प्रतिकृतियां शामिल हैं। उन्होंने अपनी बार्बी का प्रदर्शन करके और बार्बी के बारे में किताबें लिखते हुए अपना जीवन बिताया है। इतना ही नहीं, वह 'बार्बी डॉक्टर' भी हैं और उनके पास एक विशेष गुड़ियों का अस्पताल है, जहां वह दूसरों की टूटी हुई गुड़ियों की मरम्मत और इलाज करती हैं।

जानकारी

'गुड़ियों की डॉक्टर' कैसे बनीं डोर्फमैन?

डोर्फमैन बताती हैं कि उन्होंने 90 के दशक में खुद की गुड़ियों की मरम्मत करना शुरू किया था क्योंकि उन्हें क्राफ्टिंग और रिपेयरिंग पसंद है। इसके बाद एक खिलौना व्यापार मेले में उनसे और लोगों ने उनकी गुड़िया के बाल और मेकअप को बहाल करने में मदद मांगी और इसकी कीमत पूछी। ऐसे करते-करते ही डोर्फमैन 'गुड़ियों की डॉक्टर' बन गईं और उनके पास दुनियाभर से टूटी हुई गुड़िया मरम्मत के लिए आने लगीं।

अन्य मामला

बार्बी डॉल जैसे दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये

ब्रिटेन की रहने वाली एलिसिया अलमीरा नामक महिला को बार्बी जैसा दिखने का बहुत शौक है, इसलिए वह 21 साल की उम्र से कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए खुद को बदलने की कोशिश करने लगीं। एलिसिया बार्बी डॉल का लुक पाने के चक्कर में सर्जरी पर 10 साल में 1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं। इससे उनका लुक काफी बदल चुका है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है, लेकिन वह अपने बार्बी होने पर गर्व महसूस करती हैं।