Page Loader
तेलंगाना: अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, अभिभावकों ने सरकार से मांगी मदद
अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या के बाद उसके अभिभावकों ने शव लाने के लिए सरकार से मदद मांगी (तस्वीर: pixabay)

तेलंगाना: अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, अभिभावकों ने सरकार से मांगी मदद

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2023
11:43 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कुछ दिन पहले हुई एक भारतीय छात्र की हत्या के बाद उसके माता-पिता ने केंद्र सरकार से छात्र का शव देश लाने की गुहार लगाई है। मृतक छात्र अखिल साईं महाकाली के माता-पिता ने केंद्र सरकार के अलावा तेलंगाना सरकार और अमेरिकी सरकार से भी शव को उनके गृह जनपद भेजने की मांग की है, ताकि अंतिम संस्कार उनके घर किया जा सके। अखिल जल्द ही अपनी पढ़ाई पूरी कर नौकरी प्राप्त करने वाला था।

वारदात

क्या है मामला?

खम्मम जिले के मधिरा का रहने वाला 25 वर्षीय अखिल MS कोर्स की पढ़ाई के लिए अलबामा के मोंटगोमरी की अबॉर्न यूनिवर्सिटी गया था। वह वहां पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था। उसकी पढ़ाई कुछ महीनों में पूरी होने वाली थी। सोमवार को अलबामा राज्य में सुबह 9ः30 बजे उसे गोली मार दी गई। उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।