मौत के बाद भी 'डिजिटल ट्विन' के रूप में जीवित रह सकेंगे इंसान, विशेषज्ञ का दावा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शुरू से अब तक काफी एडवांस हो गया है और भविष्य में इसकी लोकप्रियता और प्रगति अधिक बड़ जाएगी। इसी कड़ी में एक कंप्यूटर विशेषज्ञ ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में AI तकनीक से लोग मरने के बाद भी डिजिटल ट्विन के रूप में जीवित रह सकते हैं। यकीनन आपको भी इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा होगा, तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
डिजिटल रूप में जीवित रह सकता है मृत व्यक्ति
यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित रेवेन्सबोर्न यूनिवर्सिटी में बिजनेस और कंप्यूटिंग के प्रमुख डॉ एजाज अली के मुताबिक, जिन प्रियजनों का निधन हो जाता है, वे डिजिटल रूप में जीवित रह सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनके रूप और व्यक्तित्व को कैप्चर करके ऐसा कर सकता है। इसका मतलब है कि भविष्य में इंसान खुद का डिजिटल ट्विन अपलोड करने में सक्षम हो सकेंगे और वह मरने के बाद भी जीवित रह सकेंगे।
इन चीजों के इस्तेमाल से बनाया जाएगा डिजिटल ट्विन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीवित व्यक्ति की रिकॉर्डिंग, डिजिटल फुटप्रिंट के विश्लेषण और मोशन कैप्चर जैसी चीजों और दृश्य उपस्थिति के लिए उनकी फोटो का इस्तेमाल करके डिजिटल ट्विन बनाया जाएगा। यह ट्विन जीवित व्यक्ति के मरने के बाद भी जीवित रहने में सक्षम होगा, जिससे परिवार के बीच उनकी उपस्थिति बरकरार रहेगी। डॉ अली ने बताया कि AI को डिजिटल तकनीकों और मोशन कैप्चर टूल्स से जोड़ने के बाद हमारा ज्ञान और अनुभव हमारे ट्विव में आ सकेगा।
रियल टाइम में बातचीत करने में भी सक्षम होगा डिजिटल ट्विन
एक साक्षात्कार में डॉ अली ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी 2050 तक आ सकती है, जो क्रांतिकारी होगी। उन्होंने आगे कहा, "ChatGPT और बार्ड की तुलना में कहीं अधिक एडवांस NLP आधारित टूल का इस्तेमाल करने से लोग रियल टाइम में डिजिटल ट्विन के साथ बातचीत करने में सक्षम होंगे और उनके ज्ञान और विचारों से लाभान्वित भी हो सकेंगे। इसके साथ ही मरे हुए व्यक्ति डिजिटल ट्विन के रूप में अपने परिवार के साथ बातचीत जारी रख सकते हैं।"
एलेक्सा स्पीकर मृत व्यक्ति की आवाज निकालने में हो सकेगा सक्षम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने पहले ही इस तरह की तकनीक की समीक्षा कर ली है, जो उसके एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर को मृत व्यक्ति की आवाज में यूजर से बात करने की अनुमति देगी। अमेजन के एलेक्सा AI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख वैज्ञानिक रोहित प्रसाद ने पिछले साल घोषणा की थी कि एलेक्सा जल्द ही अपनी नई योजनाओं में मृत व्यक्ति की आवाज को संश्लेषित करने में सक्षम हो सकती है।