
जनरल मोटर्स वाहनों में इस्तेमाल करेगी ChatGPT, तलाश रही तरीके
क्या है खबर?
अमेरिका की कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (GM) माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने व्यापक सहयोग के रूप में वाहनों में ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहती है।
जनरल मोटर्स के उपाध्यक्ष स्कॉट मिलर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ChatGPT सभी चीज में होने जा रहा है।
मिलर ने कहा कि चैटबॉट का इस्तेमाल वाहन में दिए गए फीचर्स के इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने के लिए किया जा सकता है।
चैटबॉट
वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा AI
चैटबॉट को गैरेज डोर कोड और कैलेंडर शेड्यूल आदि से इंटीग्रेट और इसका इस्तेमाल वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर किया जा सकता है।
जनरल मोटर्स द्वारा ChatGPT के इस्तेमाल से जुड़ी खबर सबसे पहले सेमाफोर वेबसाइट ने रिपोर्ट की थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि जनरल मोटर्स ChatGPT के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का उपयोग एक वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट पर काम कर रही थी।
माइक्रोसॉफ्ट
वाहनों में AI के प्रयासों को तेज कर रही है माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में ही ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI में लाखों करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। तब माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वह अपने सभी प्रोडक्ट्स को AI से लैस करना चाहती है।
माइक्रोसॉफ्ट वाहनों में भी AI को इंटीग्रेट करने के अपने प्रयासों को तेज कर रही है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट वाहनों के इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर ऑटोमेटेड ड्राइविंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी परफॉर्मेंस सहित कई अन्य कार्य करती है।
शेवरले
जनरल मोटर्स और माइक्रोसॉफ्ट ने 2021 में की थी साझेदारी
जनरल मोटर्स ने 2021 में ड्राइवरलेस वाहनों के बिजनेस में तेजी लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की थी।
पहले यह कंपनी भारत में शेवरले ब्रांड से कार की बिक्री करती थी, लेकिन 2017 में कंपनी ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया। इसके अलावा फोर्ड सहित कुछ अन्य कंपनियों ने भी भारत से कारोबार समेटा है।
जनरल मोटर्स कई ब्रांड्स के साथ कारों और ट्रकों की बिक्री करती है। ये कंपनी ऑटोमोबाइल से जुड़े पार्ट्स भी बनाती है।
GPT
क्या है ChatGPT?
ChatGPT को OpenAI ने तैयार किया है और यह AI चैटबॉट पूछे गए सवाल का लिंक की जगह मानवीय भाषा में जवाब देता है।
ChatGPT में किताबों, इंटरनेट और अन्य माध्यम से उपलब्ध जानकारियों का विशाल डाटाबेस मौजूद है। इसी डाटा की मदद से ChatGPT लेख, निबंध, स्क्रिप्ट लिखने का काम करता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अगले हफ्ते GPT-4 ला सकती है जो वीडियो भी तैयार करने में सक्षम होगा। अभी GPT-3 और GPT-3.5 का इस्तेमाल होता है।