Page Loader
अमेरिका: प्रेमिका के साथ रहने के लिए पति ने किया अपनी मौत का नाटक, जानिए मामला
प्रेमिका के लिए पति ने किया मौत का नाटक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका: प्रेमिका के साथ रहने के लिए पति ने किया अपनी मौत का नाटक, जानिए मामला

लेखन गौसिया
Apr 01, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब सुनने को मिल ही जाता है। इसी कड़ी में अब अमेरिका की एक महिला ने टिक-टॉक का सहारा लेकर एक हैरान करने वाली घटना बताई है। महिला के मुताबिक, उसके पति ने दूसरे देश में अपनी प्रेमिका के साथ रहने के लिए अपनी ही मौत का नाटक कर दिया। महिला ने तो पति के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन बाद में उसे सच्चाई का पता चल गया।

मामला

क्या है मामला?

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो निवासी अनेसा रॉसी ने टिक-टॉक पर वीडियो शेयर करके दावा किया कि उसके पति टिम ने प्रेमिका के साथ मेक्सिको जाने के लिए अपनी मौत का नाटक किया। रॉसी ने कहा कि उसने पति के अंतिम संस्कार में जाने के लिए ससुराल जाने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन उसकी सास ने मना कर दिया। हालांकि, कुछ महीनों बाद रॉसी को सोशल मीडिया से पता चला कि उसका पति अभी भी जिंदा है।

रिश्ता

एक-दूसरे से तलाक चाहते थे दंपति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते थे, जिसके कारण उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था। वहीं रॉसी की टिम के माता-पिता से भी अच्छी नहीं बनती थी इसलिए वह अलग रहने लगी। हालांकि, इसके कुछ ही महीनों बाद टिम के माता-पिता ने रॉसी को फोन पर बेटे की आत्महत्या की खबर दी। रॉसी ने बताया कि यह खबर सुनकर उन्हें काफी पछतावा हो रहा था क्योंकि उस समय दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई थी।

सच्चाई

6 साल से चल रहा टिम का अफेयर

वीडियो में रॉसी ने बताया कि टिम के परिवार ने ही उन्हें अंतिम संस्कार में आने से मना कर दिया क्योंकि उनके तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। हालांकि, इसके कुछ महीनों बाद रॉसी को सोशल मीडिया के जरिए टिम के जीवित होने की खबर पता चली। रॉसी ने कहा कि टिम न सिर्फ जीवित है बल्कि उसका मेक्सिको में एक महिला के साथ करीब 6 साल से अफेयर भी चल रहा है।

पति का पक्ष

टिम ने रॉसी की बात का किया खंडन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉसी के वीडियो का जवाब देने के लिए टिम ने भी टिक-टॉक का सहारा लिया और सभी आरोपों से इन्कार किया। टिम ने कहा कि उसने कभी भी अपनी मौत का नाटक नहीं किया और वह खुद के बारे में ऐसा सुनकर हैरान है। इसके अलावा टिम ने दावा किया कि उसने मेक्सिको जाने का फैसला किया क्योंकि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था और रॉसी उसे तलाक देने के लिए तैयार नहीं थी।