Page Loader
डकडकगो ने लॉन्च किया AI-संचालित सर्च फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
डकडकगो एक गोपनीयता-केंद्रित सर्च इंजन है (तस्वीर: duckduckgo)

डकडकगो ने लॉन्च किया AI-संचालित सर्च फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग

Mar 09, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

सर्च इंजन डकडकगो ने अपने नए AI-संचालित सर्च फीचर 'डकअसिस्ट' का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। डकअसिस्ट डकडकगो मोबाइल ऐप और ब्राउजर एक्सटेंशन पर उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में अगर ट्रायल अच्छा रहा तो इसे सभी डकडकगो सर्च यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। डकअसिस्ट विकिपीडिया या कभी-कभी ब्रिटानिका से संक्षिप्त जानकारी खोजने के लिए स्रोतों के विशिष्ट सेट को स्कैन करके सवालों का जवाब देगा। यह OpenAI समर्थित एंथ्रोपिक की जनरेटिव AI तकनीक पर आधारित है।

उपयोग

डकअसिस्ट फीचर का कैसे करें उपयोग?

डकअसिस्ट फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले डकडकगो ऐप डाउनलोड करें या अपने ब्राउजर पर डकडकगो एक्सटेंशन को जोड़ें। टूल अभी बीटा मोड में है, इसलिए अब ऐसे प्रश्नों को सर्च करें जिनका सीधा उत्तर हो। यह किसी कठिन सवालों का सटीक जवाब देने में फिलहाल सक्षम नहीं है, इसलिए टूल द्वारा प्रदान की गई जानकारी की जांच जरूर करें। बता दें, डकडकगो एक गोपनीयता-केंद्रित सर्च इंजन है, जो सर्च या ब्राउजिंग हिस्ट्री स्टोर नहीं करता है।