
...जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के खास न्योते को अमिताभ बच्चन ने ठुकरा दिया था
क्या है खबर?
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया। वह 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं।
वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एलिजाबेथ का खास न्योता ठुकरा दिया था। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
निमंत्रण
बंकिघम पैलेस के इस इवेंट के लिए अमिताभ को मिला था निमंत्रण
महारानी एलिजाबेथ ने शाही परिवार की ओर से बंकिघम पैलेस में फरवरी, 2017 में एक इवेंट 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' का आयोजन किया था।
इस कार्यक्रम के लिए दुनियाभर के नामी-गिरामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच सांस्कृतिक मेलजोल के मद्देनजर उन्होंने महान अभिनेता अमिताभ को इस खास कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा था।
हालांकि, अमिताभ ने यह निमंत्रण ठुकरा दिया था।
बयान
अमिताभ ने बयान जारी करते हुए ठुकराया था महारानी का न्योता
अमिताभ ने एक बयान जारी करते हुए एलिजाबेथ के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था।
उनके तरफ से जारी बयान में कहा गया था, "मिस्टर बच्चन को महारानी एलिजाबेथ की तरफ से बंकिघम पैलेस में आयोजित 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' रिसेप्शन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद खास न्योता मिला है, लेकिन दुर्भाग्यवश अपने पहले से किए कमिटमेंट्स की वजह से वह इसमें शरीक नहीं हो पाएंगे।"
जानकारी
ये फिल्में बनी थीं निमंत्रण ठुकराने की वजह
अमिताभ उस वक्त 'सरकार 3' को लेकर व्यस्त थे। वह इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे थे। वे अयान मुखर्जी की 'ड्रैगन' और कबीर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्मों पर भी काम कर रहे थे।
सफर
सबसे ज्यादा उम्र तक जिंदा रहने वाली महारानी रहीं एलिजाबेथ द्वितीय
एलिजाबेथ द्वितीय सबसे ज्यादा उम्र तक जिंदा रहने वाली महारानी रहीं। 81 साल की उम्र में दिवंगत हुईं क्वीन विक्टोरिया दूसरे स्थान पर रहीं।
महारानी ने करीब 70 सालों तक ब्रिटेन की सत्ता संभाली।
21 अप्रैल, 1926 को जन्मी एजिलाबेथ ने 6 फरवरी, 1952 को केन्या दौरे के दौरान पिता किंग जॉर्ज की मौत के बाद महारानी के रूप में सत्ता की बागडोर संभाली थी।
जानकारी
बॉलीवुड ने दी महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि
महारानी एलिजाबेथ के निधन पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करीना कपूर, नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, रितेश देशमुख समेत कई कलाकारों ने अपना शोक व्यक्त किया है।
वर्कफ्रंट
अमिताभ की आगामी फिल्मों पर एक नजर
अमिताभ 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। 'कृष 4', 'प्रोजेक्ट K' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्में उनके खाते से जुड़ी हैं।
अमिताभ को आज रिलीज हुई अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आई है।
उन्हें राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे।