अमेरिका: नदी से मिला 13 साल पुराना कैमरा, तस्वीरें मिली सही सलामत
सोचो कि अगर आपका कोई कैमरा किसी नदी में खो जाता है तो उसे वापस पाना बहुत मुश्किल या लगभग असंभव लगता है। हालांकि, हाल ही में अमेरिका में स्थित कोलोराडो में से 13 साल पहले खोया एक डिजिटल कैमरा मिला है और उसमें मौजूद तस्वीरें भी सही सलामत हैं। यह कैमरा कोरल अमयी नामक महिला का है, जिसको उन्होंने साल 2010 में एनिमास नदी पर टयूबिंग करते समय खो गया था। आइए पूरी खबर जानते हैं।
साल 2010 में खोया था कैमरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में कोरल अपने दोस्त की शादी के तुरंत बाद एनिमास नदी पर टयूबिंग करने गई थी और उस दौरान वह तो नदी के बाहर आ गई, लेकिन उसका कैमरा गायब था। इसके बाद कोरल ने कैमरा ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन गहरे पानी और तेज धाराओं के कारण उसने हार मान ली। कोरल इस बात को लेकर ज्यादा परेशान थी कि कैमरे की कई तस्वीरें उसके कंप्यूटर पर अपलोड नहीं की गई थीं।
एक मछुआरे को मिला कैमरा
जहां कोरल को अपना कैमरा मिलने की उम्मीद नहीं थी, वहीं इसी हफ्ते स्पेंसर ग्रीनर नामक एक मछुआरे को नदी से पास एक अजीब-सी चीज मिली। स्पेंसर ने बताया, "यह चीज खुरदरे आकार में थी और इससे मुझे वास्तव में इससे कुछ भी मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, इसलिए मैं बस इसे फेंकने की योजना बना रहा था फिर भी मैंने इसे खोलने की कोशिश की, जिसमें से एक मेमरी कार्ड निकला।"
तस्वीरों को नहीं हुआ था कोई नुकसान
स्पेंसर ने मेमरी कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट किया और उसमें उसे एक टयूबिंग यात्रा, ग्रेजुएशन पार्टी और शादी की तस्वीरें मिलीं। इसके बाद स्पेंसर ने डुरंगो फेसबुक ग्रुप में कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, "क्या किसी ने 12 जून 2010 को डुरंगो क्षेत्र में शादी की थी? क्या आपके पास अपनी ग्रेजुएशन पार्टी में एक भूरा स्ट्रेच स्टेशन वैगन था? क्या आप इनमें से किसी को पहचानते हैं? अगर ऐसा है तो कृपया मुझसे संपर्क करें।"
जल्द ही कोरल के पास होंगी उसकी सारी तस्वीरें
स्पेंसर की पोस्ट पर 1 घंटे से भी कम समय में किसी ने रिप्लाई किया और फिर स्पेंसर ने कैमरे की मालकिन कोरल को ढूंढ निकाला। कैमरे की तस्वीरें सही सलामत होने की खबर मिलते ही कोरल हक्की-बक्की रह गई, फिर उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। अब इस हफ्ते स्पेंसर कोरल को उसकी सभी तस्वीरें भेजने की योजना बना रहे हैं।