माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया AI-संचालित डायनामिक्स 365 कोपिलॉट, सेल्स और मार्केटिंग ऑपरेशन करना होगा आसान
क्या है खबर?
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने व्यावसायिक एप्लिकेशन के पोर्टफोलियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ते हुए AI-संचालित 'डायनामिक्स 365 कोपिलॉट' को लॉन्च किया है।
डायनामिक्स 365 कोपिलॉट के साथ कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को सेल्स, सर्विस, मार्केटिंग और ऑपेरशन भूमिकाओं के लिए बनाए गए AI टूल प्रदान कर सकती है।
कोपिलॉट डाटा एक्सप्लोरेशन, ऑडियंस सेगमेंटेशन और सामग्री निर्माण में अपने वर्कफ्लो को सरल बनाता है।
उपयोग
ज्यादातर ट्रेडर्स उपयोग करना चाहते हैं AI
माइक्रोसॉफ्ट ने बिजनेस ट्रेडर्स को लेकर हाल ही में एक सर्वे किया जिसके अनुसार, 10 में से लगभग 9 कर्मचारी अपनी नौकरियों में दोहराए जाने वाले कार्यों को कम करने के लिए AI का उपयोग करने की उम्मीद करते हैं।
इस तरह के AI टूल की मदद से कर्मचारी तेजी से अपने कार्यों को कर सकेंगे, जिससे उन्हें थकान नहीं महसूस होगी।
कंपनी आने वाले दिनों में कई अन्य क्षेत्रों में AI टूल्स को जोड़ेगी।