
पत्नी ने 2.9 करोड़ रुपये की जीती लॉटरी तो पति को छोड़ प्रेमी संग की शादी
क्या है खबर?
कहा जाता है कि भले ही जीवन में जैसे भी उतार-चढ़ाव आए पति-पत्नी मिलकर उनसे निपट ही लेते हैं, लेकिन आजकल रिश्तों से ज्यादा पैसों को अहमियत मिलती है।
हाल ही में एक मामला सामने आया है, जो इस बात का बेहतरीन उदाहरण बन सकता है।
दरअसल, थाईलैंड के एक आदमी को तब झटका लगा जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने लगभग 2.9 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती और फिर दूसरे आदमी से शादी कर ली।
मामला
लॉटरी जीतने के बाद महिला ने कर ली दूसरी शादी
यह मामला चायफुम के ईसान प्रांत के रहने वाले नरीन नामक 47 वर्षीय व्यक्ति का है, जो अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहा है।
नरीन ने 20 साल पहले चावीवान नामक महिला से शादी की थी और दोनों की तीन बेटियां भी हैं।
परिवार पर लाखों का कर्ज था और दोनों ने साल 2014 में काम के लिए दक्षिण कोरिया जाने का फैसला किया।
बयान
दक्षिण कोरिया से पैसे भेजता रहा नरीन
इसके बाद से नरीन दक्षिण कोरिया में काम करता रहा और उसकी पत्नी थाईलैंड लौट आई थी। उन्होंने अपने परिवार को चलाने के लिए हर महीने पैसे भी भेजे।
नरीन का कहना है कि उन्हें ब्रेकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
हालांकि, इस बारे में चावीवान का कहना है कि उसने कई साल पहले ही लॉटरी जीतने से पहले ही नरीन के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था और एक पुलिस अधिकारी से शादी कर ली।
बयान
चावीवान ने दिया धोखा- नरीन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब नरीन की पत्नी ने 2.9 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, उसके तुरंत बाद महिला ने किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने का निर्णय ले लिया और उसने इस बारे में पति को फोन पर जानकारी दी और वह टूट गया।
नरीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं बहुत निराश हूं, मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे देगी।"
जांच
पुलिस कर रही है मामले की जांच
नरीन ने कहा कि उनकी शादी आधिकारिक तौर पर पंजीकृत नहीं थी। हालांकि, उनके वकील ने जोर देकर कहा कि उनके पास आधिकारिक विवाह प्रमाण पत्र नहीं होने पर भी वह लॉटरी के पैसे का अधिकार है।
इस बीच चवीवान ने नरीन के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की है और कहा कि नरीन ने अपनी बेटियों के बैंक खातों में बहुत कम पैसे भेजे।
अब पुलिस और अन्य संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।