
बिहार: पटना रेलवे स्टेशन के टीवी पर 3 मिनट तक चली अश्लील फिल्म, यात्री हैरान
क्या है खबर?
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां लगी टीवी स्क्रीन पर एक अश्लील फिल्म चलने लगी।
यह घटना 19 मार्च (रविवार) की सुबह लगभग 9:30 बजे हुई थी। स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह अश्लील फिल्म चलने लगी और उस पर नजर जाने के बाद यात्रियों ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना की धुंधली क्लिप ट्विटर पर भी वायरल हो रही हैं।
एजेंसी
विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी को किया गया ब्लैक लिस्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की कार्रवाई करने में GRP ने देरी की, जिसके बाद RPF ने स्टेशन स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और उन्हें स्टेशन पर महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों के सामने अश्लील क्लिप के प्रसारण को तुरंत रोकने के लिए कहा।
इसके बाद दत्ता कम्युनिकेशन को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना लगाया गया है।
शिकायत
रेलवे अधिकारी ने दर्ज करवाई FIR
इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी बाद में हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक FIR भी दर्ज की गई।
रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिस अनुबंध को एजेंसी को सौंपा था, उसे भी समाप्त कर दिया गया है।
अधिकारी इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि अश्लील क्लिप को विशेष रूप से प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही क्यों चलाया गया।
ट्विटर पोस्ट
देखिए घटना का वीडियो
पटना जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लग गई Porn film, एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज.#Patna #Bihar pic.twitter.com/QRYTiRVdwM
— Versha Singh (@Vershasingh26) March 20, 2023
अन्य मामला
मुंबई से भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
पिछले साल इसी तरह की एक घटना सामने आई थी।
दरअसल, मुंबई में वर्ली-बाउंड रोड पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड ने 'स्मोक वीड रोज' संदेश दिखाया, जिसका कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया गया।
एलईडी बोर्ड हाजी अली दरगाह से सिटी बेकरी/वर्ली नाका जंक्शन की ओर जाने वाले जंक्शन के करीब स्थित था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ली की सड़क पर बाइकर्स और ड्राइवरों ने मैसेज देखा और तुरंत इसकी तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
अन्य मामला
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी चली थी अश्लील फिल्म
कुछ सालों पहले ऐसा ही एक मामला ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से सामने आया था।
दरअसल, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर लगे 24 टीवी सेटों में अचानक ही अश्लील फिल्म चलने लगी। यह फिल्म करीब 10 मिनट तक चलती रही।
इस मामले के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट का कर्मचारी इसका जिम्मेदार था।