
दुबई में न करें ऐसी तस्वीरें खींचने की गलती, भरना पड़ सकता है करोड़ों का जुर्माना
क्या है खबर?
जब भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बात आती है तो ज्यादातर भारतीय दुबई का रुख करना पसंद करते हैं। यहां की विशाल इमारतें, रेगिस्तान, सांस्कृतिक विरासत और एडवेंचर इसकी पहचान हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए हर साल लगभग 22 लाख भारतीय दुबई घूमने जाते हैं। हालांकि, फोटोग्राफी के मामले में यहां कई सख्त कानून हैं। अगर आप उनका उलंघन करने की गलती करते हैं तो एक करोड़ का जुर्माना हो सकता है या जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
मामला
क्या कहता है दुबई का फोटोग्राफी नियम?
वैसे तो दुबई में बुर्ज खलीफा जैसी कई शानदार इमारतें और स्थल हैं, जिनकी तस्वीरें खींचे बिना पर्यटक वापस लौटना पसंद नहीं करते। हालांकि, यहां के फोटोग्राफी नियम कहते हैं कि बिना अनुमति के कुछ स्थानों, लोगों और घटनाओं की तस्वीरें लेना कानूनी रूप से दंडनीय है। अगर आप गलती से भी कोई ऐसी तस्वीर खींच लेते हैं तो आपको आपकी यात्रा पर लगे पैसों से भी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
#1
बिना अनुमति के लोगों की तस्वीरें खींचना
दुबई में निजता को अहमियत दी जाती है, इसी वजह से यहां किसी भी अजनबी की तस्वीर लेना माना है। यह सबसे अहम नियमों में से एक है कि आप किसी भी व्यक्ति की बिना उनकी सहमति के तस्वीर नहीं खींच सकते। यह नियम खास तौर से महिलाओं और परिवारों पर लागु होता है। अगर आप किसी सड़क की तस्वीर लेते हैं और अनजाने में पीछे कोई व्यक्ति दिखाई देता है, तो उन्हें शिकायत करने का कानूनी अधिकार है।
#2
सरकारी इमारतों और सैन्य स्थलों की तस्वीरें लेना
आप दुबई में किसी भी सरकारी इमारत, पुलिस थानों, हवाई अड्डों, दूतावासों या सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें भी नहीं खींच सकते हैं। यह नियम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम है और इसका उल्लंघन करने पर सजा को सकती है। इस कानून से अनजान कई पर्यटकों को पुलिस थानों या सरकारी कार्यालयों के पास सेल्फी लेने के कारण जेल जाना पड़ा है। इसीलिए, दुबई घूमते वक्त किसी भी सरकारी आवास के पास फोटो न लें।
#3
दुर्घटनाओं या कानूनी घटनाओं का वीडियो बनाना
आज के दौर में जैसे ही कोई घटना होती है, लोग तुरंत मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, दुबई में ऐसा करना बहुत भारी पड़ सकता है। यहां यातायात दुर्घटनाओं, आगजनी या किसी कानूनी और पुलिस कार्रवाई की तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है। सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी तस्वीरें भेजने पर भी भारी जुर्माना लग सकता है। माना जाता है कि यह जांच में हस्तक्षेप और परेशानी में फंसे लोगों की गोपनीयता का उल्लंघन है।
#4
बिना अनुमति के मस्जिदों या धार्मिक स्थलों में तस्वीरें लेना
दुबई में कई मस्जिद हैं, जो यात्रियों के लिए खुली रहती हैं और उनकी तस्वीरें लेने पर पाबंदी नहीं है। हालांकि, कई ऐसे धार्मिक स्थल भी हैं, जिनकी तस्वीरें खींचने पर जेल जाने की नौबत आ सकती है। जिन धार्मिक स्थानों पर फोटो लेने की अनुमति है, वहां भी आचरण के सख्त दिशानिर्देशों का पालन करना होता है। मस्जिदों के अंदर फ्लैश जलाकर फोटो न खीचें, ऊंची आवाज में बातचीत न करें और अनुचित तरीके से पोज न दें।
#5
निजी संपत्तियों और आवासों की फोटो खींचना
दुबई के ज्यादातर घर आलीशान और बड़े होते हैं, जिन्हें देखकर उनकी फोटो लेने का मन करता है। हालांकि, आपको बिना घर के मालिक की अनुमति के ऐसा नहीं करना चाहिए। मालिक की सहमति के बिना निजी संपत्तियों और आवासों की तस्वीरें या वीडियो लेना निजता कानूनों का उल्लंघन है। अगर आप ऐसा करते हैं तो शिकायत होने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। दुबई घूमते समय परेशानी से बचने के लिए इन नियमों को जरूर याद रखें।