Page Loader
कनाडा: उड़ान भरने से ठीक पहले एयर कनाडा के विमान से कूदा यात्री, घायल
उड़ान भरने से पहले एयर कनाडा के विमान से यात्री कूदा (तस्वीर: एक्स/@kilocharlie1738)

कनाडा: उड़ान भरने से ठीक पहले एयर कनाडा के विमान से कूदा यात्री, घायल

लेखन गजेंद्र
Jan 11, 2024
11:04 am

क्या है खबर?

कनाडा से दुबई के लिए उड़ान भरने से पहले एक यात्री एयर कनाडा के विमान का दरवाजा खोलकर नीचे कूद गया, जिससे उसे काफी चोट पहुंची है। सिटी न्यूज टोरंटो के मुताबिक, घटना सोमवार 8 जनवरी की शाम को टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंच गई। यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हादसा

यात्री कूदा या गिरा, इसकी पुष्टि नहीं 

कनाडाई मीडिया के मुताबिक, व्यक्ति दुबई जाने के लिए बोईंग 777 विमान में चढ़ा था, लेकिन सीट पर बैठने की जगह उसने केबिन का दरवाजा खोला और 20 फीट नीचे गिर गया। हादसे के कारण 319 यात्रियों को टोरंटो से दुबई ले जा रही एयर कनाडा की उड़ान करीब 6 घंटे देरी से उड़ी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी बोर्डिंग और केबिन संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था और मामले की जांच की जा रही है।

घटना

एयर कनाडा में पिछले हफ्ते भी हुई थी घटना

एयर कनाडा में पिछले हफ्ते भी एक घटना सामने आई थी, जिसके कारण टोरंटो से कैलगरी जाने वाली उड़ान 3 घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, विमान में बैठे 16 वर्षीय एक किशोर ने परिवार के एक सदस्य पर हमला कर दिया था। चालक दल के सदस्य और अन्य यात्रियों ने किशोर को रोका था। इसके बाद विमान को विनिपेग की ओर मोड़ दिया गया था। किशोर को विनिपेग में गिरफ्तार किया गया था।