
टेस्ला मॉडल Y को भारत में ये गाड़ियां देंगी टक्कर, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने मॉडल Y के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की है। इसे 2 वेरिएंट- RWD और LR RWD में उतारा गया है। मॉडल Y की कीमत 59.89-67.89 लाख रुपये के बीच है। इसमें फुली ऑटोनॉमस ड्राइविंग सुविधा लेने के लिए 6 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज और BMW के साथ टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की EVs से होगा। आइये जानते हैं कौन-कौनसी गाड़ियां टेस्ला मॉडल Y से मुकाबला करेंगे।
#1
मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत: 67.20 लाख रुपये
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की EQB इलेक्ट्रिक SUV टेस्ला कार का लग्जरी विकल्प होगा। यह 10.25-इंच के ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। इसका 70.5kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह गाड़ी 6.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 35 मिनट का समय लेती है।
#2
BMW iX1 LWB की कीमत: 49 लाख रुपये
BMW ने इस साल की शुरुआत में iX1 लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को लॉन्च किया था। यह लग्जरी EV टेस्ला मॉडल Y को कड़ी टक्कर देगी। इसमें 'वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले' के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है। यह 66.5kWh के बैटरी पैक से लैस है, जो 531 किलोमीटर की रेंज देता है। यह 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। DC फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज होगी।
#3
किआ EV6 की कीमत: 65.96 लाख रुपये
किआ EV6 भी टेस्ला कार को कड़ी टक्कर देगी। यह केवल 84kWh बैटरी वाले एक ही वेरिएंट उपलब्ध है, जो 663 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ इसे 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, ADAS 2.0 के रूप में 27 सेफ्टी फीचर्स के साथ 5 नई ऑटोनोमस सुरक्षा सुविधाएं भी हैं। यह व्हील-टू-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) चार्जिंग तकनीक से भी लैस है।
#4
महिंद्रा BE 6 की कीमत: 19.65 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा की BE 6 कूपे-SUV भी टेस्ला कार के रास्ते में बड़ी बाधा बन सकती है, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। यह दुर्गम रास्तों पर या चिकनी सड़क पर सेमी-एक्टिव सस्पेंशन की सुविधा प्रदान करती है। इसमें कार में बैठे व्यक्ति की सतर्कता और स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए सेंसर भी दिए हैं। इलेक्ट्रिक कार में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक विकल्प हैं, जो 450-500 किलोमीटर के बीच रेंज प्रदान करती हैं।
#5
टाटा हैरियर EV की कीमत: 21.49 लाख रुपये
टेस्ला मॉडल Y की राह में टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर EV चुनौती बनकर खड़ी होगी। यह सामान्य, रॉक क्रॉल, स्नो, ग्रास और सैंड सहित 6 टेरेन रिस्पांस मोड मिलते हैं। यह 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट 65kWh बैटरी और सिंगल-मोटर के साथ आता है, जबकि उच्च वेरिएंट में 75kWh LFP बैटरी और ड्यूल-मोटर दी हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 627 किलोमीटर की रेंज देगी।
फीचर
टेस्ला मॉडल Y कितनी देता है रेंज?
टेस्ला मॉडल Y के RWD वेरिएंट में 60kWh और LR RWD में 75kWh बैटरी पैक मिलता है। RWD सिंगल-मोटर के साथ 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दूसरी तरफ लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। यह इलेक्ट्रिक SUV 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में 5.9 सेकेंड में पहुंच जाती है और 15 मिनट के सुपरचार्ज से यूजर 238 से 267 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं।