Page Loader
इस महिला को है खरीदारी की ऐसी लत, पार्सल से ही भरे हुए हैं 2 घर
चीनी महिला को है खरीदारी करने की लत

इस महिला को है खरीदारी की ऐसी लत, पार्सल से ही भरे हुए हैं 2 घर

लेखन सयाली
Jul 15, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन शुरू हुआ है, लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीदने के आदी हो गए हैं। वे बिना सोचे-समझे सामान आर्डर करते हैं, जिस कारण बजट हिल जाता है। चीन की एक महिला को भी खरीदारी करने की ऐसी ही लत लगी है। दरअसल, यह महिला ऑनलाइन इतना सामान आर्डर करती हैं कि उनका पूरा घर पार्सल से ही भरा हुआ है। सामान का ढेर इतना है कि उन्हें सोने तक कि जगह नहीं मिलती है।

मामला

ऑनलाइन खरीदारी पर खर्च कर चुकी हैं करोड़ों रुपये

यह महिला शंघाई की रहने वाली हैं, जिन्हें लोग वांग नाम से जानते हैं। उनकी उम्र 66 साल है और वह जियाडिंग जिले में एक फ्लैट लेकर अकेले ही रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वांग अबतक ऑनलाइन खरीदारी करके करीब 2.40 करोड़ रुपये से ज्यादा उड़ा चुकी हैं। उनके अपने फ्लैट में सामान रखने की जगह नहीं बची है, जिसके चलते उन्होंने एक बड़ा फ्लैट किराए पर लिया है। यह फ्लैट केवल बंद पैकेटों से भरा है।

लत

आर्डर आने पर उन्हें खोलती तक नहीं है वांग

वांग जरूरत न होने पर भी चीजें मंगवा लेती हैं और कई बार उनके पैकेट को खोलना तक जरूरी नहीं समझती हैं। उनके घर में ज्यादातर बंद डिब्बे और पैकेट का ढेर लगा हुआ है। वांग का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन खरीदारी की लत है और इस तरह पैसा खर्च करना उन्हें उत्साहित करता है। वह यह भी कहती है, "मुझे अपना पैसा बर्बाद करना पड़ता है, ताकि मेरे रिश्तेदार और दोस्त मुझसे पैसे उधार लेने न आ जाएं।"

सामान

सामान रखने के लिए 2 घर भी पड़ रहे कम

वांग ने बताया कि वह आमतौर पर लाइव-स्ट्रीमिंग सेशन के दौरान ही खरीदारी करती हैं, जिसमें तुरंत आर्डर करना होता है। वह ज्यादातर कॉस्मेटिक्स, स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें और सोने के गहने खरीदना पसंद करती हैं। उन्होंने पहले एक फ्लैट छोड़कर बड़ा घर खरीदा, फिर कुछ महीनों पहले भी एक फ्लैट किराए पर लिया। हालांकि, 2 घर होने के बावजूद कमरों की छत तक सामान का ढेर लगा हुआ है। उनका गैराज भी पूरी तरह से पार्सल से भरा है।

परेशानी

वांग के कारण पड़ोसियों को होती है परेशानी

वांग के पड़ोसी उनकी इस लत से बहुत परेशान हैं। पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर से बुरी गंध आती रहती है। इतना ही नहीं, वांग के फ्लैट के आसपास अक्सर मक्खियां और कीड़े-मकौड़े दिखाई देते हैं। पिछले साल मई में आवासीय समिति ने वांग की अनुमति मिलने के बाद सफाई अभियान चलाया था। हालांकि, उसके बाद भी उनकी आदत नहीं बदली और उन्होंने फिर से सामान का ढेर लगा दिया।

मदद

रिश्तेदार भी वांग को समझाने में रहे असफल

वांग के पड़ोसियों ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी विदेश में रहती हैं और उनके रिश्तेदार भी उनसे कभी-कभी ही मिलने आते हैं। एक अधिकारी ने उनके रिश्तेदारों से इस उम्मीद में संपर्क किया था कि वे उन्हें अपना व्यवहार बदलने के लिए मना लेंगे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ज्यादातर लोग मानते हैं कि वांग की लत का कारण उनका अकेलापन है।