LOADING...
जापान: पिता सड़कों पर लगवाते हैं अपने प्यारे बेटे के विज्ञापन, क्या है इसका कारण?
पिता विज्ञापनों पर छपवाता है बेटे की तस्वीरें

जापान: पिता सड़कों पर लगवाते हैं अपने प्यारे बेटे के विज्ञापन, क्या है इसका कारण?

लेखन सयाली
Jun 09, 2025
06:20 pm

क्या है खबर?

हर मां-बाप को उनके बच्चे सुंदर लगते हैं। हालांकि, कुछ माता-पिता अपने बच्चों को सबसे प्यारा मानते हैं और सभी को उनकी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं। ऐसा ही एक जापानी बच्चे के पिता ने किया, जिनका प्यार दिखाने का तरीका थोड़ा अलग है। दरअसल, यह पिता अपने रियल एस्टेट के व्यापर से जुड़े विज्ञापनों में अपने प्यारे से बेटे की तस्वीरें छपवाता है। ये तस्वीरें न केवल होल्डिंग पर लगाई जाती हैं, बल्कि बसों ओर दुकानों पर भी दिखती हैं।

मामला

'लैंडमार्क किड' नाम से मशहूर है बच्चा

जापान के अडाची इलाके की सड़कों पर यू कुन की ढेरों तस्वीरें लगी हुई हैं, जिस कारण वह वहां की एक मशहूर हस्ती बन गया है। लोग उसे प्यार से 'द लैंडमार्क किड' नाम से पुकारने लगे हैं। कुन कोई अभिनेता या मॉडल नहीं है, बल्कि एक मासूम-सा दिखने वाला साधारण बच्चा है। हालांकि, वह इतना सुंदर दिखता है कि उसके पिता पूरे शहर को उसका चेहरा दिखाना चाहते थे।

विज्ञापन 

विज्ञापनों पर खर्च किए हैं करोड़ों रुपये

कुन के पिता ने कहा, "मेरा बेटा जब छोटा था तो बहुत प्यारा लगता था। मैंने सोचा, पूरे टोक्यो को यह बात पता चलनी चाहिए।" बस फिर क्या था? उन्होंने अपने बच्चे की सबसे मजेदार तस्वीरें लीं और उनसे 10 से ज्यादा शानदार विज्ञापन तैयार करवा लिए। वह आज की तारिख तक इन विज्ञापनों पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं। विज्ञापनों पर लगाई गई तस्वीरों में बच्चा अलग-अलग तरह के मजाकिया एक्सप्रेशन बनाता दिखाई देता है।

वर्तमान

16 साल का हो गया है कुन

सभी में से सबसे प्रसिद्ध तस्वीर वह है, जिसमें कुन एक कलाकार को देखकर डर गया था। इसमें उसका चेहरा डरा-सेहमा और सिकुड़ा हुआ दिखाई देता है और उसकी आखों से आसु बह रहे होते हैं। अब कुन की उम्र 16 साल हो गई है, लेकिन फिर भी उसके पिता नए-नए विज्ञापन बनवाते रहते हैं। अब वह उसकी वर्तमान की तस्वीरें इस्तेमाल करके नए विज्ञापन बनवाने की सोच रहे हैं, जिससे उनका व्यापर और बढ़ सके।

कुन

कुन को तस्वीरें देखकर आती है शर्म

पिता ये मजेदार विज्ञापन बनवाकर जितने उत्साहित होते हैं, कुन इन्हें देखकर उतना ही शर्मसार हो जाता है। उसका कहना है, "मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं है। अगर उन्हें सच में लगता है कि मैं इतना प्यारा हूं, तो वह 5 करोड़ रुपये मेरे अकाउंट में भेज दें न।" वह बताता है कि लोग उसकी बचपन की तस्वीरों को पहचानते हैं, लेकिन अब वह बड़ा हो गया है और उसे शर्म आती है।