सज्जन जिंदल पर लगा रेप का आरोप, मुंबई में FIR दर्ज
भारतीय अरबपति और कारोबारी सज्जन जिंदल के खिलाफ रेप का आरोप लगा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। पीड़िता का कहना है कि उसने इस साल फरवरी में पहली बार लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर जिंदल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
पीड़िता ने क्या बताया?
CNBC-TV18 से बात करते हुए पीड़िता ने बताया, "मैं 16 फरवरी, 2023 को पुलिस के पास गई थी। उन्होंने मेरा बयान ही मुश्किल से लिखा था और कोई FIR दर्ज नहीं हुई। 15 दिसंबर, 2023 को मैंने रिट पीटिशन दायर की।" कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद FIR दर्ज हुई है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस काम में किसी भी प्रकार की देरी से इनकार किया है। इस मामले में जिंदल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
पुलिस का दावा- FIR दर्ज करने में नहीं हुई देरी
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) दीक्षितकुमार गेदाम ने बताया, "मुंबई पुलिस प्रक्रिया के अनुसार कानूनी रूप से सभी उचित कदम उठा रही है। FIR दर्ज करने में हमारी ओर से कोई देरी नहीं हुई। हम महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।" उन्होंने कहा कि कानून का पालन हो रहा है और कार्रवाई हो रही है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अभी तक सज्जन जिंदल को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है।
जिंदल के खिलाफ IPC के तहत मामला दर्ज
इस मामले में शिकायतकर्ता एक अभिनेत्री हैं। उसने बताया कि अपराध 24 जनवरी, 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी के मुख्य कार्यालय के ऊपर पेंटहाउस में हुआ था। पुलिस ने जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (रेप), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 503 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता की कैसे हुई थी जिंदल से मुलाकात?
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पहली बार अक्टूबर, 2021 में दुबई में जिंदल से मिली थी। दोनों एक स्टेडियम के VIP बॉक्स में IPL मैच देख रहे थे। इसके बाद उनकी मुलाकात जयपुर में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में हुई थी। अभिनेत्री ने कहा कि मुंबई में उनकी मुलाकात के बाद जिंदल उनके करीब आने का प्रयास करने और उन पर दबाव डालने लगे थे।
जिंदल पर लगाया छेड़खानी का आरोप
शिकायतकर्ता ने कहा, "हमने नंबर एक-दूसरे से साझा किया और मुंबई में मिले क्योंकि उन्होंने दुबई में रियल एस्टेट सलाहकार का काम करने वाले मेरे भाई से संपत्ति खरीदने में रुचि व्यक्त की थी " अभिनेत्री ने कहा, "वे मुझे बेब और बेबो कहने लगे और जब हम पहली बार अकेले मिले तो वह अपनी शादी से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताने लगे, जिसे सुनकर मुझे बहुत अजीब लगा।" अभिनेत्री ने कहा कि जिंदल ने उनके साथ छेड़खानी की।
शिकायतकर्ता ने और क्या आरोप लगाए?
शिकायतकर्ता ने कहा कि टेक्स्ट मैसेज में जिंदल ने शादीशुदा होने के बावजूद रोमांटिक भावनाएं व्यक्त कीं। अभिनेत्री ने कहा, "उसने मुझे किस करने कोशिश की और शारीरिक रूप से संबंध बनाने की बात की थी और कहा था शादी के बाद ही ऐसा संभव है।" अभिनेत्री ने बताया कि वह 2022 में जनवरी में एक मीटिंग के लिए कंपनी के मुख्यालय में थी, तब जिंदल उसे पेंटहाउस में ले गये और मना करने के बावजूद उसके साथ जबरदस्ती की।
शिकायतकर्ता ने कहा- आरोपी ने दी थी परिणाम भुगतने की धमकी
शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने घटना के बाद भी उससे दोस्ती बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उसने जवाब देना बंद कर दिया और बाद में उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा, "जून 2022 में मेरा नंबर ब्लॉक करने से पहले उसने मुझे पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।" इसके बाद अभिनेत्री ने इसी साल फरवरी ने जिंदल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।