8 साल की बच्ची ने हैम रेडियो से की अंतरिक्ष यात्री से बात, ऑडियो वायरल
इंग्लैंड के केंट की एक आठ वर्षीय बच्ची ने पिता के हैम रेडियो को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से कनेक्ट करके नासा के अंतरिक्ष यात्री से बात करने का कारनामा किया है। यह बातचीत पिछले महीने 2 अगस्त को हुई थी, जिसे अगले दिन ट्विटर पर पोस्ट किया गया। उनकी इस बातचीत का ऑडियो 24 सितंबर को ग्लोबल पॉजिटिव न्यूज नामक पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर फिर से पोस्ट किया गया है। इसके बाद से यह वायरल हो रहा है।
पिता के हैम रेडियो की मदद से बेटी ने खुद की अंतरिक्ष में कॉल
2 अगस्त को मैट पायने की बेटी इजाबेला पायने अपने पिता के हैम रेडियो पर थीं, जिसका इस्तेमाल वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ऑपरेटरों से जुड़ने के लिए एक शौक के रूप में करते हैं। इजाबेला ने ISS को कॉल किया जिसे नासा के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री डॉ केजेल लिंडग्रेन ने उठाया। डॉ लिंडग्रेन अगस्त महीने की शुरुआत में नासा स्पेस-X क्रू -4 मिशन के जरिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे। दोनों के बीच 45 सेंकड तक बात हुई।
इजाबेला और डॉ लिंडग्रेन ने बातचीत पर क्या कहा?
अंतरिक्ष यात्री डॉ लिंडग्रेन को इजाबेला से साथ बात करके बहुत अच्छा लगा। इस दौरान वो इजाबेला की उम्र जानकर चौंक गए थे। वहीं इजाबेला ने बातचीत पर कहा, "मैं बात करके बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। इससे यह साबित हो गया है कि लड़के और लड़कियां जो चाहें कर सकते हैं।" हालांकि, इजाबेला के पिता थोड़ी जलन महसूस कर रहे हैं क्योंकि वो लिंडग्रेन से बात नहीं कर पाए, लेकिन अपनी बेटी के लिए वो बहुत खुश है।
यहां सुने दोनों की बातचीत का वायरल ऑडियो
वायरल ऑडियो सुनकर यूजर्स भी हो रहे हैरान
इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। करीब दो लाख लोगों ने इस ऑडियो को सुना है और कमेंट करके बच्ची को बधाई दी है। एक यूजर ने लिखा, 'इस छोटी बच्ची ने तो कमाल ही कर दिया... वाह!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा! हैम रेडियो वास्तव में एक अविश्वसनीय तकनीक है।' तीसरे यूजर ने कहा कि उनकी आंखों में तो आंसू ही आ गए और यह लड़की बहुत आगे तक जाएगी।
माता-पिता बेटी इजाबेला को रेडियो लाइसेंस लेने के लिए कर रहे प्रोत्साहित
इजाबेला के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को लंबे समय से अंतरिक्ष और हैम रेडियो में रुचि है और वे उसे हैम रेडियो लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोई भी व्यक्ति जो रेडियो में रूचि रखता है और इसे ऑपरेट करना चाहता है, उसके पास ऑफकॉम द्वारा जारी लाइसेंस होना चाहिए। अगर लाइसेंस नहीं है तो फिर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के तहत योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। ऑफकॉम तीन स्तर के हैम रेडियो लाइसेंस जारी करता है। इनमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फुल लाइसेंस शामिल हैं। प्रत्येक लाइसेंस के लिए आवेदकों को एक परीक्षा पास करनी पड़ती है।