Page Loader
चांद पर ले जाने के लिए महबूबा की तलाश कर रहा है यह अरबपति

चांद पर ले जाने के लिए महबूबा की तलाश कर रहा है यह अरबपति

लेखन अंजली
Jan 15, 2020
02:03 pm

क्या है खबर?

"चलो दिलदार चलो.. चांद के पार चलो, हम हैं तैयार चलो ...." यह सुपरहिट गाना सुनते ही बॉलीवुड की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'पाक़ीज़ा' की याद आना जायज है। मगर आज हम आपको इस फिल्म के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो चांद पर ले जाने के लिए अपनी महबूबा की तलाश कर रहा है। अरबपति की योजना अपनी महबूबा को 2023 में चांद पर ले जाने की है।

मामला

महबूबा की तलाश में जापान के अरबपति

जानकारी के मुताबिक, जापान के अरबपति यूसाकु माइज़ावा साल 2023 में चांद पर जाने वाले हैं, जिसके लिए वह एक महबूबा की तलाश कर रहे हैं, जो उनके साथ चांद पर जा सके। युसाकू ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए लड़कियों से आवेदन भी मंगाए हैं। बता दें कि 44 वर्षीय युसाकू पहले ऐसे आम व्यक्ति हैं, जो स्टारशिप रॉकेट से उड़ान भर चंद्रमा पर जाएंगे। 1972 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इंसान चांद पर जाएंगे।

वजह

अंतरिक्ष में प्यार को महसूस करना चाहते हैं युसाकू

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में युसाकू का अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रैंड आयमे गोरिकी के साथ ब्रेकअप हुआ है। अब युसाकू का कहना है कि वो आज तक अपनी जिंदगी अपने ढंग से जीते आए हैं। वो 44 साल के हो गए हैं और अकेला महसूस करने लगे हैं। अलेकेपन की यह भावना उनके ऊपर हावी होती जा रही है। इस वजह से वो पार्टनर चाहते हैं। युसाकू अंतरिक्ष में अपने प्यार को महसूस करना चाहते हैं।

जानकारी

17 जनवरी तक किये जा सकते हैं आवेदन

युसाकू ने सोशल मीडिया के जरिए अपील कर कहा है कि वो एक खास महिला के साथ चांद पर अपने अनुभव को साझा करना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 'प्लांड मैच-मेकिंग इवेंट' के तहत महिलाओं से 17 जनवरी तक आवेदन करने को कहा है। इतना ही नहीं युसाकू ने वेबसाइट पर आवेदन के साथ-साथ कुछ शर्तें और शेड्यूल की पूरी सूची भी दी है ताकि महिलाएं शर्तें और शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही आवेदन करें।

शर्तें

आवेदन करनी वाली महिलाओं के लिए कुछ शर्तें

युसाकू द्वारा वेबसाइट पर दी गई शर्त कुछ इस प्रकार हैं: 1) आवेदक महिलाओं का सिंगल होना जरूरी है, साथ ही उनकी उम्र 20 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 2) आवेदकर्ता की सोच सकरात्मक होनी चाहिए। 3) सबसे जरूरी और आखिरी शर्त यह है कि आवेदनकर्ता की इच्छा अंतरिक्ष में जाने की होनी चाहिए। इन सब योग्यताओं के आधार पर ही युसाकू की तलाश खत्म होगी। युसाकु की गर्लफ्रेंड बनने की इच्छुक लड़कियां यहां क्लिक कर आवेदन कर सकती है।

ट्विटर पोस्ट

युसाकू ने ट्विटर के जरिए की अपील

सामाजिक प्रयोग

युसाकू ने अपने ट्विटर फॉलोवर्स को करोड़ों रूपये बांटने का भी किया है ऐलान

अरबों रुपयों के मालिक यूसाकु माइज़ावा ने कुछ दिन पहले ही अपने 1,000 ट्विटर फॉलोवर्स को 64 करोड़ रुपये बांटने का भी ऐलान किया था। यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने नए साल के मौके पर उनके ट्वीट को रिट्वीट किया था। युसाकू ने इन पैसों को लोगों के बीच बांटने को एक सामाजिक प्रयोग बताते हुए कहा है कि वो देखना चाहते हैं कि इन पैसों का खुशहाली पर क्या असर पड़ता है।