अंतरिक्ष का चक्कर लगाकर लौटे पूर्व अमेजन CEO जेफ बेजोस
करीब दो दशक पहले जिस कंपनी की शुरुआत की थी, उस कंपनी ब्लू ऑरिजन की पहली स्पेस फ्लाइट जेफ बेजोस को अंतरिक्ष की सैर पर ले गई। मंगलवार शाम ब्लू ऑरिजन के एयरक्राफ्ट न्यू शेफर्ड ने तय रास्ते पर उड़ान भरी और पूर्व अमेजन CEO के साथ तीन अन्य सामान्य नागरिकों को अंतरिक्ष में ले गया। जेफ का स्पेस कैप्सूल तय वक्त में वापस पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में वापस लौटा और ब्लू ऑरिजन की पहली ह्यूमन फ्लाइट सफल रही।
अंतरिक्ष से दिखा पृथ्वी का नजारा
ब्लू ऑरिजन ने इस साल तीन ह्यूमन फ्लाइट्स तय की हैं, जिनमें से पहली आज सफलतापूर्वक जेफ बेजोस को स्पेस टूरिस्ट के तौर पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर ले गई। चार स्पेस टूरिस्ट्स (अंतरिक्ष पर्यटकों) को धरती की सतह से लगभग 100 किलोमीटर दूर लेकर गए क्राफ्ट ने शाम 6 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय) पर वेस्ट टेक्सास से उड़ान भरी। रॉकेट लिफ्ट-ऑफ के बाद केवल 10 मिनट में क्राफ्ट पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल गया।
कौन-कौन बने इस क्राफ्ट के स्पेस टूरिस्ट?
एयरक्राफ्ट में पूर्व अमेजन CEO जेफ बेजोस के अलावा उनके भाई मार्क बेजोस भी अंतरिक्ष के सफर पर गए। तीसरे यात्री के तौर पर 82 साल के पूर्व पायलट वैली फंक भी मिशन में शामिल रहे और 18 साल के ऑलिवर डाइमेन भी मिशन का हिस्सा बने। न्यू शेफर्ड में सवार सभी लोग सामान्य नागरिक थे और इन्हें विशेष ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। पहली बार कोई स्पेस फ्लाइट बिना किसी ट्रेन्ड अंतरिक्षयात्री के सामान्य नागरिकों को लेकर अंतरिक्ष में गई।
पूरी तरह ऑटोनॉमस थी शेफर्ड की उड़ान
ब्लू ऑरिजन का न्यू शेफर्ड एयरक्राफ्ट पूरी तरह ऑटोनॉमस है, यानी कि इसे उड़ाने या कंट्रोल करने के लिए किसी पायलट की जरूरत नहीं पड़ी। क्राफ्ट पहले से तय किए गए रास्ते पर तय वक्त में सफर करने में सफल रहा और कंप्यूटर सिस्टम की मदद से किए गए सिम्युलेशन जैसा अनुभव यात्रियों को इसमें मिला। सभी यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने से पहले करीब 14 घंटे लंबी ट्रेनिंग से गुजारा गया और जरूरी मानकों पर खरा उतरना पड़ा।
आप भी बन सकते हैं स्पेस टूरिस्ट
ब्लू ऑरिजन, स्पेस-X और वर्जिन जैसी प्राइवेट कंपनियां अंतरिक्ष को सामान्य दुनिया से जोड़ने की कोशिश में लगी हैं। जल्द सामान्य नागरिक भी इस तरह के क्राफ्ट्स का टिकट लेकर अंतरिक्ष में घूमने जा सकेंगे। ब्लू ऑरिजन ने अपनी टिकट विंडो ओपेन कर दी है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग इस साल होने वाली अन्य दो फ्लाइट्स के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। स्पेस मिशन्स से जुड़ी कई चीजें भी वेबसाइट पर खरीदी जा सकती हैं।
ब्लू ऑरिजन की पहली उड़ान ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
पहली स्पेस फ्लाइट के साथ ब्लू ऑरिजन ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और दुनिया में पहली बार कोई एयरक्राफ्ट बिना अंतरिक्षयात्री के सामान्य लोगों को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर ले गया। इसके अलावा 82 साल के वैली और 18 साल के ऑलिवर क्रम से अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे ज्यादा और सबसे कम उम्र के यात्री बने। बता दें, न्यू शेफर्ड एयरक्राफ्ट ने कार्मन लाइन से ऊपर उड़ान भरी और इसे ले जाने वाले रॉकेट्स सफलतापूर्वक वापस लौट आए।
इसलिए आसान और कम खर्चीला हुआ अंतरिक्ष में जाना
वर्जिन एयरलाइंस के रिचर्ड ब्रैनसन हाल ही में अंतरिक्ष से घूमकर आए और जेफ भी अंतरिक्ष में जाने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरिक्ष के सफर पर जाना पहले के मुकाबले आसान और कम खर्चीला हो गया है। दरअसल, अंतरिक्ष में क्राफ्ट्स भेजने वाले रॉकेट्स को पहले नष्ट करना पड़ता था, जिनपर सबसे ज्यादा खर्च आता था। एलन मस्क की स्पेस-X और दूसरी कंपनियां अब मिशन में इस्तेमाल रॉकेट्स सफलतापूर्वक वापस ला सकती हैं।