नोएडा: एक साल के बच्चे को सीने से बांधकर दिनभर धूप में ई-रिक्शा चलाती है मां
एक मां अपने बच्चे के पालन-पोषण में कोई कमी नहीं छोड़ती है। यहां तक कि अपने बच्चे का पेट भरने के लिए वो खुद को भूखा रखकर कड़ी मेहनत करने के लिए भी तैयार रहती है। नोएडा से भी एक ऐसी ही मां की कहानी सामने आई है, जो अपने एक साल के बच्चे को सीने से बांधकर दिनभर ई-रिक्शा चलाती है। उनके साहस, धैर्य और जिम्मेदारियों के पालन ने कई लोगों के दिल जीत लिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा की रहने वाली चंचल शर्मा पति से अलग हो चुकी हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं। वो सेक्टर 62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल और सेक्टर 59 के लेबर चौक के बीच लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे इलाके में ई-रिक्शा चलाती हैं। उन्होंने अपनी डिलीवरी के ढाई महीने बाद ही नौकरी तलाशना शुरू कर दिया था, लेकिन बेटे को अकेले कहीं नहीं छोड़ सकती थीं, इसलिए वह ई-रिक्शा चलाने लगी ताकि बेटे को अपने साथ रख सकें।
अन्य ई-रिक्शा चालकों ने चंचल के रिक्शा चलाने का किया था विरोध
चंचल ने ऐसा पेशा चुना है जिसमें मुख्य रूप से पुरुषों का वर्चस्व है। वह जिस रूट पर ई-रिक्शा चला रही हैं, वहां वह एकमात्र महिला चालक हैं। शुरुआत में चंचल के लिए रिक्शा चलाने का सफर आसान नहीं था और अन्य ई-रिक्शा चालकों ने उनका विरोध किया था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस और AIB चौकी के कर्मचारियों की मदद से अब उन्हें रिक्शा चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। वो रोज 300 से 400 रुपये तक कमा लेती हैं।
महिला अपने बेटे के साथ ऐसे गुजारती हैं पूरा दिन
चंचल की दिन की शुरुआत सुबह 06:30 बजे हो जाती है। वो सुबह-सुबह ही अपने बेटे को गोदी से बांधकर ई-रिक्शा चलाने चली जाती हैं। इसके बाद वह दोपहर के समय घर लौटती हैं और फिर बेटे को नहला कर उसे खाना खिलाती हैं। थोड़ी देर बाद वह फिर से बेटे को साथ में लेकर काम पर चली जाती हैं। ई-रिक्शा चलाते समय अगर बच्चे को भूख लगे तो इसके लिए वो अपने साथ दूध की एक बोतल रखती हैं।
प्रताड़ित करने की वजह से चंचल ने पति को छोड़ा
चंचल शर्मा ने कहा, "मेरी शादी 2019 में दादरी के छायांसा गांव के एक शख्स से हुई थी। मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि उसने मुझे शादी के बाद से ही बहुत परेशान किया था। हर तरह से प्रताड़ित करता था। अभी भी कोर्ट में केस चल रहा है।" उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है, इसलिए मां सब्जी बेचती हैं। उनकी चार बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है।
दो बच्चों को साथ लेकर काम करने वाली जोमैटो एजेंट मां भी हुई थी वायरल
पिछले महीने जोमैटो की एक महिला डिलीवरी एजेंट का वीडियो भी वायरल हुआ था, जो फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में महिला धूप में अपने दो बच्चों के साथ फूड डिलीवरी करते हुए दिखाई दी थी। उन्होंने अपनी बेटी को आगे सीने से बांधा हुआ था और बेटा उनके साथ चलता था। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने मां के जज्बे को सलाम किया था और उनकी खूब सराहना की थी।