क्या चैंपियंस ट्रॉफी वनडे क्रिकेट से बदलकर टी-20 प्रारूप में खेली जायेगी?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी जो 50 ओवर यानी वनडे फॉर्मेट में खेली जाती है, उसे बदलकर टी-20 टूर्नामेंट में किए जाने की मांग हो रही है। प्रसारक डिज्नी+ हॉटस्टार ये चाहती है कि अगली चैंपियंस ट्रॉफी जो साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाली है, उसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाए। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कब, कहां और कैसे खेली जानी है चैपिंयस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें भाग लेने वाली हैं। ये टीमें वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका की शीर्ष-8 टीमें होंगी। पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में मेजबान टीम के आधार पर वह पहले ही इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना चुका है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें हैं। बची हुई 2 जगह के लिए इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जंग जारी है।
क्यों ब्रॉडकास्टर टी-20 प्रारूप में कराना चाहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी?
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, दर्शक क्रिकेट के छोटे प्रारूप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इससे ब्रॉडकास्टर डिज्नी+ हॉटस्टार को भी फायदा हो रहा है। एक वनडे मैच पूरा होने में 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, वहीं अगर टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो पूरा मुकाबला खत्म होने में ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 घंटे लगते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार ने इसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी को टी-20 प्रारूप में बदलने का प्रस्ताव रखा है।
वनडे क्रिकेट पहले से कम हो जाएगा?
यदि ये खबर सही साबित होती है और चैंपियंस ट्रॉफी को टी-20 टूर्नामेंट में बदल दिया जाता है तो इससे कई सवाल उठेंगे। 50 ओवर का टूर्नामेंट खेलकर कोई टी-20 विश्व कप के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है? ऐसे में क्या वनडे क्रिकेट जीवित रह सकेगा या फिर क्या कुछ समय बाद द्विपक्षीय वनडे मैच खेलना बंद हो जाएगा? द गार्जियन ने एक ब्रॉडकास्टर सूत्र के हवाले से कहा कि यह कदम वनडे प्रारूप को खत्म कर देगा।
रवि शास्त्री ने दिया था यह सुझाव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि विश्व कप को सर्वोपरि महत्व दिया जाना चाहिए। उनका मानना है कि जब फ्रेंचाइजी क्रिकेट इतनी खेली जा रही है तो वनडे और टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज ना के बराबर खेली जाना चाहिए। टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप को ज्यादा महत्व देना चाहिए। इससे ICC प्रतियोगिताओं की अहमियत बढ़ जाएगी और लोग इन्हें देखने के लिए उत्सुक रहेंगे।
कब-कब खेले जाने हैं ICC के बड़े टूर्नामेंट?
चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 और 2029 में खेली जानी है। वहीं अगर टी-20 विश्व कप की बात करें तो वह साल 2024, 2026, 2028 और 2030 में खेले जाएंगे। 50 ओवर का अगला वनडे विश्व कप साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। इसके बाद यह टूर्नामेंट साल 2031 में भारत और बांग्लादेश में खेला जाएगा। डिज्नी+ हॉटस्टार ने भारत में 2024 से 2027 तक चलने वाले सभी ICC आयोजनों के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं।