Page Loader
विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, मैक्सवेल का दोहरा शतक
नवीन-उल-हक ने की उम्दा गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, मैक्सवेल का दोहरा शतक

Nov 07, 2023
10:22 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 292 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक (201*) की बदौलत 47वें ओवर में हासिल किया। यह अफगान टीम की इस विश्व कप में चौथी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

अफगानिस्तान को 38 रन के स्कोर पर गुरबाज (21) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रहमत शाह (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद जादरान ने शतक लगाया और राशिद खान ने आखिर में 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर टीम को 291/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन तक अपने 7 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में मैक्सवेल और कमिंस (12*) ने टीम को जीत दिलाई।

जादरान

विश्व कप में शतक लगाने वाले वाले अफगानी बल्लेबाज बने जादरान

जादरान ने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 129 रन बनाए। वह विश्व कप के इतिहास में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस शतक के साथ ही जादरान अब विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने समीउल्लाह शिनवारी (96) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि जादरान और शिनवारी विश्व कप में 90 से अधिक स्कोर वाले अफगानिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

रिकॉर्ड्स

जादरान ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

21 वर्ष और 330 दिन की उम्र में जादरान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ मोहम्मद अशरफुल (20 साल, 282 दिन), सचिन तेंदुलकर (21 साल, 138 दिन) और डेविड गॉवर (21 साल, 309 दिन) हैं। जादरान अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विश्व कप में तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी भी बने हैं।

जानकारी

अफगानिस्तान ने विश्व कप में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर 

यह अफगानिस्तान का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर (291/5) का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले अफगान टीम का सबसे बड़ा स्कोर 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ (288) आया था।

अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीता चौथा मैच 

ऑस्ट्रेलिया ने यह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथी जीत दर्ज की है। बता दें कि कंगारू टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों में जीत दर्ज की थी। इससे पहले साल 2019 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। साल 2015 के विश्व कप में कंगारू टीम ने 275 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।

मैक्सवेल

मैक्सवेल ने इस विश्व कप में लगाया अपना दूसरा शतक 

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 49 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे, तब मैक्सवेल क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर से संघर्ष जारी रखा। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक रहा। उन्होंने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

रिकॉर्ड

विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 

विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने एंड्र्यू स्ट्रॉस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। इस सूची में तीसरी सबसे बड़ी पारी डेवोन कॉनवे के नाम है, जिन्होंने इसी विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड

विश्व कप इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 

मैक्सवेल विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। यह विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। बता दें कि इस वैश्विक प्रतियोगिता के इतिहास में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 237* रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में 215 रन बनाए थे।

स्टार्क

विश्व कप में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले गेंदबाज बने स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने अपने 9 ओवर में 70 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने हशमतुल्लाह शहिदी को बोल्ड करते हुए अपना इकलौता विकेट लिया। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा 26 बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (25) को पीछे छोड़ा है। इस सूची में अन्य गेंदबाज लसिथ मलिंगा (18), मुथैया मुरलीधरन (16) और ग्लेन मैक्ग्रा (15) हैं।

अंक तालिका

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया सेमीफाइनल का टिकट 

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब 12 अंक (+0.861) हो गए हैं और पैट कमिंस की कप्तानी में टीम फिलहाल तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। आज अपने 8 मैचों में से चौथी हार झेलने वाली अफगान टीम अब छठे स्थान (-0.338) पर पहुंच गई है और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम-4 का टिकट हासिल कर चुके हैं।