रविंद्र जडेजा पर ICC की कार्रवाई, क्रीम लगाने के कारण लगा 25 प्रतिशत का जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अंपायर की अनुमति के बिना उन्होंने अपने हाथ पर एक क्रीम लगाई थी। इसी कारण ये फैसला लिया गया है। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
क्या था पूरा मामला?
जडेजा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लग रहे थे। वीडियो में जडेजा जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं, उसकी अंगुली पर दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल कर रहे थे। जिस समय उन्होंने क्रीम लगाई, वह 15 ओवर गेंदबाजी कर चुके थे और थोड़ा दर्द महसूस कर रहे थे। मोहम्मद सिराज उनके लिए क्रीम लाए थे। दर्द वाली बात मैच रेफरी को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बताई थी।
ICC ने क्या कहा?
ICC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "जडेजा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया है, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है। भारतीय टीम ने बताया था कि वह अपनी अंगुली पर सूजन के लिए क्रीम लगा रहे थे। उन्होंने ऐसा मैदानी अंपायरों से अनुमति लिए बिना किया, इसलिए ये फैसला लिया गया है।" इधर, जडेजा ने अपना अपराध स्वीकार लिया है और वह जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं।
पूर्व खिलाड़ियों ने लगाया था बड़ा आरोप
कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि जडेजा गेंद को रगड़ रहे थे। टिम पेन और माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर गलत काम करने का आरोप तक लगा दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'वह अपनी घूमती अंगुली पर क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा।' वहीं ऑस्ट्रेलिया मीडिया फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान एक संदिग्ध वीडियो देखा गया और एक बहस छिड़ गई है।'
पहले टेस्ट में जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन
पहली पारी के दौरान जडेजा ने 2.10 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में जडेजा ने 174 गेंद का सामना किया और 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।