Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अक्टूबर के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को मिला नामांकन
जसप्रीत बुमराह को मिला नामांकन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अक्टूबर के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को मिला नामांकन

Nov 07, 2023
12:39 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नामांकित किया है। उनके अलावा ICC ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रचिन रविंद्र और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी नामित किया है। इन तीनों खिलाड़ियों का वनडे विश्व कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन रहा है। ऐसे में आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाज

अक्टूबर महीने में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने अक्टूबर महीने में 14 विकेट झटके हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 में प्रति ओवर सिर्फ 3.91 रन दिए हैं। बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब आया जब उन्होंने महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 39 रन देकर 4 विकेट झटके। महीने के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 16 रन निकले और गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

डिकॉक

डिकॉक ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने अक्टूबर के महीने में 431 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शानदार शतक लगाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पहले 2 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 174 रन की पारी खेली थी। अक्टूबर महीने में इस खिलाड़ी ने 10 कैच भी लपके। डिकॉक अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं।

बल्लेबाजी

ऐसा रहा है रचिन रविंद्र का प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की युवा सनसनी रचिन ने अपने पहले विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अक्टूबर महीने में 6 मैचों में 81.20 की औसत से 406 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी। रचिन ने इसके बाद खूब सुर्खियां बटोरीं और फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 116 रन की एक और जोरदार पारी खेली थी।

प्रदर्शन

शुभमन को सितंबर महीने के लिए मिला था यह पुरस्कार 

शुभमन गिल को सितंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। उन्होंने ये पुरस्कार अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेविड मलान को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम किया था। शुभमन एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मुकाबलों की 6 पारियों में 75.50 की उम्दा औसत और 93.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए थे।