वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विश्व कप 2023 में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड ने 1 और नीदरलैंड ने 2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद। नीदरलैंड क्रिकेट टीम: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन। इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रुक और गस एटकिंसन की वापसी हुई है।
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैड ने यहां 4 वनडे खेले हैं, उन्हें 3 मैच में हार और 1 मैच में जीत मिली है। नीदरलैंड ने यहां कोई वनडे नहीं खेला है। इस मैदान पर वनडे के 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैचों में जीत नसीब हुई है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
पुणे की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। यहां बड़े-बड़े स्कोर आसानी से बनते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन रहा है। यहां पर आखिरी मैच विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 का स्कोर बनाया था, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
8 नवंबर को पुणे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बुधवार को पुणे में बारिश की भी थोड़ी संभावना है। हालांकि, मैच पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उमस की बात करें तो वह 44 प्रतिशत रहने वाली है। रात के समय ओस भी पड़ सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
नीदरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ नहीं जीता है एक भी वनडे मैच
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। सभी मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेले हैं और सभी मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। विश्व कप में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2011 में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहने वाला है।