
वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला विश्व कप 2023 की 2 फिसड्डी टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है।
ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर चुकी हैं। इंग्लैंड इस विश्व कप में सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है और 10वें स्थान पर है। नीदरलैंड की टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं और वे 9वें स्थान पर हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
जीत
इंग्लैंड के लिए जीत बेहद जरूरी
साल 2019 का विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड इस विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाई है।
ऐसे में वह अपने आखिरी मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष-8 में यात्रा खत्म करना चाहेगी क्योंकि इस विश्व कप की शीर्ष-8 टीमें 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगी।
संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
टीम
नीदरलैंड की टीम कर सकती है उलटफेर
नीदरलैंड की टीम ने इस विश्व कप 2 मुकाबले जीते हैं। उन्होंने मजबूत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराया है।
ऐसे में खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड की टीम इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
संभावित एकादश: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
हेड टू हेड
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। सभी मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेले हैं और सभी मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
विश्व कप में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2011 में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
ऐसे में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहने वाला है।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
डेविड मलान ने पिछले 8 मुकाबलों में 51.63 की औसत से 413 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 102.99 की रही है।
बास डी लीडे के बल्ले से पिछले 9 मैच में 279 रन निकले हैं।
आदिल राशिद ने पिछले 10 मुकाबलों में 4.93 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके हैं।
क्रिस वोक्स ने पिछले 6 मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। लोगन वान बीक ने पिछले 9 मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान)
बल्लेबाज: बेन स्टोक्स, जो रूट और डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: कॉलिन एकरमैन, लोगान वैन बीक, डेविड विली और बास डी लीडे।
गेंदबाज: आदिल राशिद (कप्तान), क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच 8 नवंबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।