इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लेकर आगे चल रही है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अभी तक दौरे पर पहली जीत का ही इंतजार है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
शानदार लय में इंग्लिश टीम
इंग्लैंड टीम ने अपनी आक्रामकता को अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है। शुरुआती दोनों मैचों में टीम ने शानदार आक्रामकता के साथ कीवियों पर धावा बोला है। बल्लेबाजी में हैरी ब्रुक और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स और गस एटकिंसन।
अधूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है कीवी टीम
कीवी टीम ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है जिससे टीम कमजोर दिखाई दे रही है। फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी अब तक टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 25 बार आमना-सामना हुआ है। इंग्लिश टीम इनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 8 मैच ही जीते हैं। इस बीच, 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। इंग्लिश सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 1 मैच जीता है, 1 मैच बेनतीजा रहा है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी 5 ओवरों में ग्लेन फिलिप्स का स्ट्राइक रेट 186.89 का रहा है। ऑलराउंडर मोईन अली के नाम इस साल 32 टी-20 मैचों में 344 रन और 22 विकेट दर्ज हैं। विस्फोटक बल्लेबाज ब्रुक ने मौजूदा सीरीज में 174.60 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। कॉनवे ने इस साल 39.83 की औसत से 956 टी-20 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.40 का रहा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो (कप्तान)। बल्लेबाज: मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: मोईन अली (उपकप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन। गेंदबाज: आदिल राशिद, टिम साउथी, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 3 सितंबर (रविवार) को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।