विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख और जगह की हुई घोषणा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का दूसरा संस्करण कब और कहां खेला जाएगा, इसकी घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून, 2023 के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा, वहीं 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। फाइनल खेलने से पहले अब तक 24 टेस्ट सीरीज में 61 मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी इसकी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर चल रही है।
WTC में बाकी बचे मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) - नागपुर, 9-13 फरवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) - दिल्ली, 17-21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) - सेंचुरियन, 28 फरवरी-4 मार्च भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) - धर्मशाला, 1-5 मार्च दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा टेस्ट) - जोहान्सबर्ग, 8-12 मार्च न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) - क्राइस्टचर्च, 9-13 मार्च भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) - अहमदाबाद, 9-13 मार्च न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) - वेलिंगटन, 17-21 मार्च
भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारतीय क्रिकेट टीम 58.93 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट जीतने पर भारत के पास 68.06 फीसदी अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। यह सीरीज कम अंतर से जीतने पर भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी फाइनल की रेस में हैं। ऐसे में भारत के सीरीज हारने पर दोनों टीमों की संभावना फाइनल में पहुंचने की बढ़ जाएगी।
श्रीलंका का फाइनल में पहुंचने का समीकरण
श्रीलंका को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलने हैं। ये दोनों मैच जीतने पर श्रीलंकाई टीम 61.11 फीसदी अंक हासिल कर लेगी और फाइनल खेलने की दावेदार बन जाएगी। श्रीलंका के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। टीम न्यूजीलैंड में 19 टेस्ट मैच खेली और सिर्फ दो में जीत हासिल कर पाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को उसके घर में हरा दे। इसकी संभावना भी बेहद कम है।
दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का समीकरण
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की टीम 48.72 फीसदी अंक के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये दोनों मैच जीतने पर अफ्रीकी टीम के 55.55 अंक होंगे। ऐसे में यह टीम दुआ करेगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को बड़े अंतर से हराए। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों का दावा भारत की तुलना में बेहद कमजोर लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम के पास (75.56) अंक हैं। उन्हें अब भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं और उनके फाइनल में पहुंचने की संभावना पूरी है। इस सीरीज में अगर एक मैच भी ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलने की दावेदार हो जाएगी। उन्होंने WTC में 10 मैच जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
2025 WTC का फाइनल ओवल में खेला जाएगा
WTC का अगला फाइनल 2025 में खेला जाएगा। ICC ने बताया है कि यह मुकाबला ओवल में होगा। यहां साल 2004 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी खेला जा चुका है। WTC का पहला संस्करण न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीता था। उन्होंने भारत को 8 विकेट से हराया था। दुनियाभर की कुल 10 टेस्ट टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं।