Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

वनडे विश्व कप 2023, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Nov 07, 2023
07:16 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को एक सेमीफाइनल समेत 5 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान को 4 मुकाबलों में जीत मिली है। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

वनडे क्रिकेट में मैदान के आंकड़े 

वानखेड़े स्टेडियम पर पहला वनडे 17 जनवरी, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (438/4, खिलाफ भारत, 2015) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (115, खिलाफ भारत, 1998) के नाम है।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है। यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। यहां की सीमा रेखा अन्य स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी छोटी है। पिच स्पिनरों को कुछ हद तक सहायता प्रदान करती है, लेकिन ज्यादा उम्मीद रखना बेमानी होगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में मदद मिलती है, ऐसे में वह जल्दी विकेट लेना चाहेंगे। वनडे क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है।

मौसम

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 7 नवंबर को मुंबई में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। मैच के दौरान पूरी तरह से धूप खिली रहेगी। दोपहर में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। उमस की बात करें तो यह 49 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। हवा 14 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। ऐसे में एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

प्रदर्शन 

सक्रिय खिलाड़ियों में इनका रहा है इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन 

सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने यहां 1 मैच खेला है और 128 रन बनाए हैं। सक्रिय गेंदबाजों में इस मैदान पर सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहम्मद शमी ने किया है। उन्होंने यहां 3 मुकाबले खेले हैं और 8 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर मिचेल स्टार्क ने 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं।