वनडे विश्व कप 2023, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा।
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 5 अक्टूबर, 1984 को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
यहां 29 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 15 मैच जीते गए हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (365/2, खिलाफ भारत, 2010) के नाम दर्ज है और न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (85, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2006) के नाम है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 काली मिट्टी की और 5 लाल मिट्टी की पिचों मिश्रण है।
काली मिट्टी की पिचें अधिक उछाल पैदा करने के लिए जानी जाती हैं, जिससे उच्च स्कोरिंग मैच के अवसर मिलते हैं।
लाल मिट्टी की पिचें जल्द ही सूखने के लिए जानी जाती हैं और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, धीमे गेंदबाजों या स्पिनरों को मदद मिलती है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश का कोई खतरा नहीं है। मैच के दौरान थोड़ी बहुत धुंध दिखाई दे सकती है। शुक्रवार को दिन का तामपान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो रात तक गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
प्रोटियाज के लिए यहां सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है।
उन्होंने यहां 2 मैचों में 156.00 की औसत और 106.12 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ही यहां सबसे अधिक रन पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस के नाम दर्ज हैं।
कैलिस ने यहां 2 मैचों में 147.00 की औसत और 89.09 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम है। स्टेन ने यहां 1 मैच में 4.62 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए थे।
प्रोटियाज से ही यहां पूर्व गेंदबाज आंद्रे नेल ने यहां 1 मैच में 4.55 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
जानकारी
वनडे क्रिकेट में केवल एक बार हुई भिड़ंत
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 बार ही भिड़ंत हुई है। दोनों विश्व कप के 2019 संस्करण में भिड़ी थीं। उस मैच में प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।