एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बढ़ाया अफगानिस्तान का शेयर, मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के बराबर पैसे
क्या है खबर?
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ी राहत दी है। ACC ने सभी टीमों की कमाई के मामले में अफगानिस्तान के शेयर को बढ़ा दिया है।
अफगानिस्तान 2017 में ही फुल मेंबर बना था, लेकिन 2018 और 2022 एशिया कप में उनकी कमाई अन्य देशों के मुकाबले कम थी। अब अफगानिस्तान की कमाई छह प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को भी इतने ही पैसे मिलेंगे।
आर्थिक समस्या
आर्थिक परेशानी में था अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में क्रिकेट को लेकर काफी उथल-पुथल चल रही है जिसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनकी फंडिंग में भी कटौती की थी। बोर्ड अपने स्टॉफ की सैलरी देने में असमर्थ था और तंगहाली में पहुंच गया था।
हालांकि, सरकार और लोकल प्रायोजकों की मदद से उन्होंने वापसी की है। इसके अलावा ICC लगातार उन मैचों का खर्च वहन करती रही है जो अफगानिस्तान ने UAE में खेले हैं। ACC ने भी अब हाथ बढ़ाया है।