दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी-20: ट्रेविस हेड शतक से चूके, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में 91 रन की शानदार पारी खेली है। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 191 रन के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है। आइए हेड की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड ने खेली शानदार पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी का चौथा ओवर फेंकने आए लुंगी एनगिडी के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। ताबड़तोड़ शैली में बल्लेबाजी कर रहे हेड ने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
हेड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 20 पारियों में 28.75 की औसत और 140.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 460 रन बना लिए हैं। आज उन्होंने अपना पहला अर्धशतक लगाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 38.33 की औसत और 169.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 115 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में 5 विकेट से दर्ज की जीत
तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से डोनावोव फरेरा (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। मेहमान टीम की ओर से हेड ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया की यह प्रोटियाज के खिलाफ 25 टी-20 मैचों में 17वीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका केवल 8 मैच ही जीत पाया है।