Page Loader
कौन हैं उमर नजीर, जिन्होंने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को भेजा पवेलियन?
उमर नजीर ने शानदार गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@RahimAh06643063)

कौन हैं उमर नजीर, जिन्होंने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को भेजा पवेलियन?

Jan 23, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

मुंबई क्रिकेट टीम और जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम सिर्फ 120 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में आइए उनके बारे में जान लेते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही उमर की गेंदबाजी?

उमर ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित (3), हार्दिक तमोरे (7), रहाणे (12) और शिवम दुबे (0) को अपना शिकार बनाया। उमर के अलावा युद्धवीर सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 8.2 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। मुंबई के लिए सबसे बड़ा स्कोर शार्दुल ठाकुर ने बनाया। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

गेंदबाजी

पुलवामा के रहने वाले हैं उसामा 

उसामा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जीले के एक छोटे से शहर मलिकपोरा से आते हैं। उनकी बड़ी कद-काठी और शानदार गेंदबाजी एक्शन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक खतरनाक गेंदबाज बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से प्रेरित 31 वर्षीय खिलाड़ी ने हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने का सपना देखा है। घरेलू क्रिकेट में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना किया है। हालांकि, उनकी प्रतिभा पर कभी संदेह नहीं रहा है।

आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में कैसे हैं उसामा के आंकड़े?

उसामा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57 मुकाबले खेले हैं। इसकी 87 पारियों में 29.12 की औसत से 138 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/53 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट के 36 मैचों में उन्होंने 28.83 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उसामा ने 19.40 की औसत से 32 विकेट झटके हैं।

फ्लॉप

यशस्वी भी रहे फ्लॉप

मुंबई से यशस्वी भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह 8 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। इसके बाद रोहित दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 19 गेंदों का सामना किया और अपनी छोटी सी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया। मुंबई ने 12 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।