रणजी ट्रॉफी 2023-24, क्वार्टर फाइनल : विदर्भ और मुंबई ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ क्रिकेट टीम ने कर्नाटक क्रिकेट टीम को 127 रन से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। वहीं मुंबई क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और बढ़त बनाने वाली मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आइए आज समाप्त हुए इन दोनों सेमीफाइनल मैचों पर एक नजर डालते हैं।
बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका कर्नाटक
जीत के लिए मिले 371 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए कर्नाटक क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में 243 रन ही बना सकी। कर्नाटक से कप्तान मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। बता दें कि विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 460 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्नाटक 286 रन ही बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली विदर्भ ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे।
विदर्भ की जीत में इन खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
विदर्भ से पहली पारी में अथर्व तायडे (109), यश राठौड़ (93) और करुण नायर (90) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में ध्रुव शौरे (57) और नायर (34) ने उपयोगी रन बनाए थे। विदर्भ की ओर से गेंदबाजी में आदित्य सरवटे ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। मैच की आखिरी पारी में हर्ष दुबे ने 4 विकेट लिए थे।
मुंबई और बड़ौदा के बीच ड्रॉ रहा क्वार्टर फाइनल
मुंबई ने पहली पारी में मुशीर खान के दोहरे शतक (203*) की बदौलत 384 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा शाश्वत रावत (124) और कप्तान विष्णु सोलंकी (136) की बदौलत 348 रन ही बना सका। बढ़त बनाने वाली मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में हार्दिक तमोरे (114), तनुश कोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) की बदौलत 569 रन बनाए। जीत के लिए मिले 606 रन का पीछा करते हुए बड़ौदा ने 121/3 के स्कोर के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई।
कोटियान और देशपांडे ने शतक लगाकर रचा इतिहास
कोटियान और देशपांडे के शतक इसलिए खास रहे, क्योंकि ये नंबर-10 और नंबर 11 के बल्लेबाज हैं। अब ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ही पारी में शतक बनाने वाली नंबर-10 और नंबर-11 की सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गई है। इससे पहले नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने वाली जोड़ी चंदू सरवटे और शुते बनर्जी की थी। इस जोड़ी ने 1946 में सरे के खिलाफ शतक लगाए और 10वें विकेट के लिए 249 रन की साझेदारी की थी।
बतौर नंबर-11 बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने देशपांडे
देशपांडे अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में आखिरी बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर वी शिवरामकृष्णन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2000-01 सीजन में दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाफ नंबर-11 के बल्लेबाज के रूप में 115 रन बनाए थे। इसके साथ ही देशपांडे अब बतौर नंबर-11 बल्लेबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक लगाने वाले विश्व के कुल 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।
2 मार्च से खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच
अब पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों मैच 2 मार्च से शुरू होंगे।